बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) घूसखोरों के खिलाफ सी बी आई का ध्यानाकृष्ट होना मानो भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं।इधर सी बी आई वाले अपनी ड्यूटी पर काफी ध्यान दे रहे हैं नतीजन आई ओ सी (बरौनी रिफाइनरी,एडमिन) एच आर मलय कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया है।सी बी आई अपने आठ सदस्यीय दल 20,000 रुपये नकद रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी रिफाइनरी के रसियन गेस्ट हाउस में हुई। रिफाइनरी के हिन्दी विभाग के अधिकारी शरद कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। रिफाइनरी के अन्दर व्याप्त फैली हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ सी बी आई के अन्दर काफी तनाव चल रही थी,साथ ही ठीकेदारी की रकम की भुगतान भी लंबित होने की प्रक्रिया भी सामने थी इन्ही सब को लेकर सी बी आई को बड़ा ही छानबीन के बाद यह सफालता आज हाथ लगी है।मचहा निवासी संजीव कुमार ने सी बी आई में इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई थी कि कॉन्टेक्ट के आधीन लिये गये उनके वाहन का किराया भी विगत छः महीनों से नहीं किया जा रहा है,माँगने पर बे-ख़ौफ़ रिश्वतों की माँग हो रही थी,संजय रिश्वत देने में विफल रहे नतीजा उनके किराए का भुगतान नहीं हो रहा था। जब कोई चारा नहीं दिखाई दिया संजय को तो सी बी आई को शिकायत की और मौके पर सी बी आई ने एच आर मलय कुमार दास को आज रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचने में कामायाबी हासिल की।सी बी आई जब कुछ करने पर आ जाय तो कर ही लेती है।ये उसके काम करने का अपना अलग अन्दाज भी है और शिक्षा भी।
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

Home
Unlabelled
बेगुसराय : घुस की रकम के साथ रिफाइनरी के एडमिन एच आर को सी बी आई ने दबोचा
बेगुसराय : घुस की रकम के साथ रिफाइनरी के एडमिन एच आर को सी बी आई ने दबोचा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें