कांग्रेस के पास न नेता, न नीति और न ही सिद्धांत : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

कांग्रेस के पास न नेता, न नीति और न ही सिद्धांत : अमित शाह

congress-has-no-leader-neither-policy-nor-principle-shah
चित्तौड़गढ़ 03 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि  कांग्रेस के पास न नेता, न नीति और न ही सिद्धांत हैं इस कारण उसका देश में सफाया होता जा रहा हैं।  श्री शाह चित्तौड़गढ़ जिले के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आज कपासन विधानसभा क्षेत्र के अनगढ़ बावजी में चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली की तरह भाजपा खड़ी है जबकि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जिसका न नेता, न नीति और न ही सिद्धांत है। राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी और भैरोंसिंह शेखावत की धरती है यहां कांग्रेस का जीतना असंभव है। राजस्थान के अंदर भाजपा की सरकार अंगद का पांव है जिसे कोई नहीं हिला सकता। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा को 2014 के बाद इस देश का चुनावी इतिहास मालूम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास के कार्यों के आधार पर एक के बाद एक राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। देश के सत्तर प्रतिशत जगह पर भाजपा का भगवा झंडा शान के साथ लहरा रहा है और अब कांग्रेस को भारत के नक्शे पर दूरबीन लेकर देखना पड़ जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा को ताक में लगा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत माता की सुरक्षा भाजपा की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के मुकाबल मोदी सरकार ने राजस्थान को दुगने से भी अधिक रुपए देने का काम किया हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह गांधी-नेहरू प्राइवेट फर्म बन चकी है जो कभी लोकतंत्र का भला नहीं कर सकती। कांग्रेस ने राजस्थान को बीमारू राज्य बनाकर रखा था जिसे भाजपा ने विकसित राज्य बनाया और अब अगले पांच साल में इसे और समृद्ध राजस्थान बनाया जायेगा।  उन्होंने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने शासन किया, कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार ने पांच साल में छह करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर पहुंचाया और दो करोड़ गरीबों को घर दिया जबकि आठ 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाये।

कोई टिप्पणी नहीं: