नयी दिल्ली, 25 दिसंबर, असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना बोगीबील पुल इंजीनिरिंग का बेजोड़ नमूना है। यह न केवल पूरी तरह से वेल्डिंग के जरिये बना देश का पहला स्टील पुल है बल्कि दुनिया का सबसे लंबा संवर्द्धित (इंक्रीमेंटल लांच) इस्पात पुल भी है। पुल तैयार करने वाली बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी एचसीसी ने यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल बोगीबील का मंगलवार को उद्घाटन किया। असम के डिब्रूगढ़ के समीप बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह 4.94 किलोमीटर लंबा डबल-डेकर रणनीतिक पुल है। एचसीसी के अनुसार, ‘‘असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह पुल देश का पहला पूर्ण रूप से वेल्डिंग के जरिये बना स्टील पुल है। यह देश में सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल है।’’ बोगीबील पुल असम के ऊपरी हिस्से और अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले करीब 50 लाख लोगों को बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगा। एचसीसी के अनुसार इस पुल से राष्ट्रीय राजमार्गों एनएच-37 और एनएच-52 के बीच परिवहन दूरी 10 घंटे कम हो जाएगी। इससे लागत, समय और ईंधन की बचत होगी।
बुधवार, 26 दिसंबर 2018
वेल्डिंग के जरिये बना देश का पहला स्टील पुल बोगीबील
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें