वाड्रा एवं परिजनों के साथ गैर कानूनी कार्रवाई कर रही है सरकार : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

वाड्रा एवं परिजनों के साथ गैर कानूनी कार्रवाई कर रही है सरकार : कांग्रेस

govt-misusing-agencies-to-target-citizens-out-of-panic-cong-on-ed-raid-on-vadra
नयी दिल्ली, 08 दिसम्बर,  कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा, उनके परिजनों तथा कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है और गैर कानूनी तरीके से उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में एकाएक बुलाए गये संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदले की भावना से यह कार्रवाई करवा रहे हैं। कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है और ईडी के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इस दौरान पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला भी मौजूद थे  श्री सिब्बल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में आ रहे एक्जिट पोल देखकर घबरा गयी है इसलिए अनाप शनाप कार्य कर रही है। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर एक्जिट पोल देखकर यह हाल है तो जब ‘एक्जिट’ यानी सत्ता से बाहर होंगे तो तब क्या होगा।  उन्होंने कहा कि ईडी के लोग श्री वाड्रा तथा उनके परिजनों और कर्मचारियों के खिलाफ कानून का पालन किए बिना कार्रवाई कर रहे हैं, वारंट नहीं दिखा रहे हैं,पहचान नहीं बता रहे हैं,मोबाइ्ल फोन छीन रहे हैं, घर में लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है,बूढी मां को डराया जा रहा है, खाली पेपर पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: