अंतरिक्ष कार्यक्रम युवाओं के लिए अच्छा करियर विकल्प : राकेश शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

अंतरिक्ष कार्यक्रम युवाओं के लिए अच्छा करियर विकल्प : राकेश शर्मा

india-s-space-prog-will-create-good-career-option-for-youth-rakesh-sharma
नयी दिल्ली 03 दिसंबर, पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) राकेश शर्मा ने सोमवार को कहा कि देश का अंतरिक्ष कार्यक्रम युवाओं के लिए अच्छे करियर विकल्प खोलेगा क्योंकि भारत का लक्ष्य ‘मंगलयान’ और ‘गगनयान’ जैसे गहन अंतरिक्ष अनुसंधान करना है। श्री शर्मा ने कहा,“भारत सतत गहन अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरु करने जा रहा है और हम पहले चंद्रमा पर बसेंगे और इसके बाद शायद मंगल ग्रह पर। इसलिए हमारे हमारे पास अंतरिक्ष यात्रियों का पूरा जत्थे की जरूरत होगी। हमारे पास अंतरिक्ष यात्रियों की एक सूची होनी चाहिए। भारतीय युवाओं के लिए यह एक अच्छा करियर विकल्प होगा।”  अंतरिक्ष की सैर का आनंद ले चुके श्री शर्मा ने यूनीवार्ता से कहा,“ जहां तक प्रशिक्षण का मामला है, हम शायद कुछ परामर्श ले सकते हैं।” इस बीच रूसी राजदूत निकोलाय आर कुडासेव ने ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स और रूसी दूतावास की आेर से संयुक्त रूप से आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रूस सुरक्षा और संचार समेत भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में समर्थन बढ़ा सकता है। विंग कमांडर शर्मा को सममानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  भारतीय-रूसी दोस्ती को चिह्नित करने के लिए इस अवसर पर प्रसिद्ध रूसी चित्रकार व्लादिमीर एनिसिमोव की आेर से बनाया गया राकेश शर्मा का एक चित्र का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल के अध्यक्ष एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष विश्वास त्रिपाठी ने कहा कि देश के युवाओं को श्री शर्मा जैसे भारत के अंतरिक्ष नायकों के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता है। श्री त्रिपाठी ने कहा, “भारत-रूस सहयोग हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम को काफी हद तक मदद करेगा और रूस ,भारत का समय पर खरा उतरने वाला मित्र है।” एनबीसीसी आैर ब्रिक्स चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ए के मित्तल ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है क्योंकि इससे भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर जागरुकता पैदा करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा,“ ‘चंदा मामा’ पढ़ने वाले युवा अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय यात्रा की कहानी को सुनकर अधिक रोमांचित होगें।” ब्रिक्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महानिदेशक बीबीएल मधुकर ने कहा कि युवा पीढ़ी काे भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री श्री शर्मा के बारे में न केवल जानना चाहिए बल्कि अंतरिक्ष कार्यक्रम के दौरान उनके अनुभवों का भी लाभ उठाना चाहिए जो उन्होंने करीब 33 वर्ष पहले अंजाम दिया था। उन्होंने कहा,“राकेश शर्मा को सम्मानित करने से युवा वर्ग को भारत-रुस अंतरिक्ष कार्यक्रम की महान सफलता की याद दिलायेगा। श्री शर्मा जीवनपर्यंत हीरो रहेंगे आैर युवा वर्ग उनके सम्मान से हमेशा प्रोत्साहित होता रहेगा।” 

कोई टिप्पणी नहीं: