नयी दिल्ली 20 दिसंबर, भारत ने आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर पाकिस्तान को गुरुवार को झिड़की लगाते हुए कहा कि बेहतर होगा कि वह अपने ‘घर’को देखे जहां उथल-पुथल मची हुयी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा ,“ मेरे ख्याल से पाकिस्तान अगर अपने काम पर ध्यान लगाता है तो उसके लिए बेहतर होगा। उसके यहां अराजकता का माहौल है।” श्री कुमार कश्मीर में हिंसा को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाल के ट्वीट के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने बार-बार कहा है कि पाकिस्तान की ओर से कई ‘कपटपूर्ण’ बयान आ रहे हैं। हमारी यह लगातार मांग रही है कि वह अपनी जमीन का प्रयोग आतंकवादी गतिविधियों के संचालन के लिए नहीं करने दे। आतंकवादी समूह उसकी जमीन से हमलों को अंजाम दे रहे हैं और दूसरे देशों में आतंक फैला रहे हैं। लेकिन उसकी ओर से इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा,“ पाकिस्तान हमारे आतंरिक मामलों पर टिप्पणी कर रहा है। मैं समझता हूं ,वह अपने आतंरिक मामलों पर ध्यान दें तो बेहतर होगा।” उल्लेखनीय है कि श्री खान ने हाल ही में ट्वीट करके जम्मू -कशमीर के पुलवामा में हिंसा के लिए सुुरक्षाबलों को दोषी ठहराया था।
गुरुवार, 20 दिसंबर 2018
भारत ने पाकिस्तान को लगायी झिड़की; कहा, आतंरिक मामलों में न करें हस्तक्षेप
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें