मधुबनी : भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा सर्वेक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

मधुबनी : भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा सर्वेक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन

---- सभाकक्ष,नगर पंचायत जयनगर में बैठक का किया गया आयोजन
indo-nepal-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 27,दिसंबर,:आज नगर पंचायत जयनगर(जिला-मधुबनी) में भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा सर्वेक्षण के संबंध में वर्ष 2018-19 की पहली बैठक श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमंे पड़ोसी देष नेपाल के मुख्य जिल्ला पदाधिकारी,धनुषा/सिरहा/महोत्तरी के अतिरिक्त संबंधित जिला के पुलिस पदाधिकारी एवं सर्वे पदाधिकारी भाग लिए। मधुबनी जिला की ओर से श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, श्री मुकेष रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री गणेष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास, श्री सुमित कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर,एस0एस0बी0 राजनगर/ जयनगर के समादेष्टा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। भारतीय सर्वेक्षण विभाग के पदाधिकारी श्री मंजुल ममगाईन के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभों(बाॅर्डर पीलरों) के निर्माण/मरम्मति एवं अन्यान्य कार्यो के संबंध में विस्तृत रूप से पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। मुख्य जिल्ला पदाधिकारी,धनुषा, श्री प्रदीप राज कनेल के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया गया कि देहरादून(भारत) में नौंवे सर्वे आॅफिसियल कमिटि की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में यह बैठक आहूत की गयी है एवं भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर सीमा स्तंभों के गायब होने,निर्माण होने एवं मरम्मति आदि के बिंदु के अतिरिक्त नो-मेंस लैंड पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके उपाय किये जाने पर जोर दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय संयुक्त फिल्ड सर्वे टीम की बैठक मई 2019 में जनकपुर(जिल्ला-धनुषा) नेपाल में आयोजित की जायेगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक के द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा से आये दिन हो रही अधिकाधिक मात्रा में शराब तस्करी चिंता का विषय है। इस पर कठोरता पूर्वक कार्रवाई करने की आवष्यकता है। उन्होंने मुख्य जिल्ला पदाधिकारी,धनुषा से नेपाल से हो रही शराब की तस्करी पर रोक लगाने हेतु उचित कदम उठाने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही नो-मेंस लैंड पर हो रहे अतिक्रमण के मामलों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने हेतु विचार-विमर्ष भी किया गया। श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के नेपाल से सटे भारतीय सीमावत्र्ती क्षेत्रों में हो रहे आपराधिक घटना यथा-तस्करी,लूट,हत्या,डकैती की रोकथाम हेतु विचार-विमर्ष किया गया। साथ ही भारतीय सीमा क्षेत्र के वैसे अपराधी जो भारतीय सीमा क्षेत्र में अपराध कर नेपाल में छुपते है। उनपर कार्रवाई में सभी नेपाली पुलिस पदाधिकारियों से सहयोग हेतु अनुरोध किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: