बिहार : मंत्री ने नीतीश पर कसा तंज, जद (यू) ने दी नसीहत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

बिहार : मंत्री ने नीतीश पर कसा तंज, जद (यू) ने दी नसीहत

jdu-warning-to-bjp-minister-pramod-kumar
पटना, 7 दिसंबर, बिहार के मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा जनता दल (युनाइटेड) के फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने पर कटाक्ष किए जाने के बाद जद (यू) ने भाजपा को नसीहत दी है। मोतिहारी में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा को 'भारतीय जुमला पार्टी' कहा, शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा इस वाकये का जिक्र किए जाने पर बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, "राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूर्व में भाजपा की व्याख्या इसी तरह करते थे। आज कहां हैं?"  जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद राजग में वापस आए हैं। इस बयान के बाद जद (यू) ने भाजपा को नसीहत दी है। जद (यू) के विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने कहा कि प्रमोद कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिपरिषद के मंत्री हैं, उन्हें कुछ भी बोलने के पहले सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं, ऐसे बयानों से किसी को कोई लाभ नहीं होने वाला। उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का पुराना मामला दर्ज होने के बाद नीतीश महागठबंधन से अलग होकर फिर राजग में चले गए और भाजपा की मदद से सरकार चला रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: