झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर

राफेल मामले में झुठी बयानबाजी को लेकर भाजपा का आज होगा धरना प्रदर्षन
  • महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपेंगें ज्ञापन

झाबुआ । भारतीय जनता  पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 19 दिसम्बर बुधवार को दोपहर 12-30 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला भाजपा द्वारा स्थानीय कलेक्टर कार्यालय परिसर झाबुआ में धरना प्रदर्शन किया जावेगा तथा महामहिम राष्ट्रपति के  नाम एक ज्ञापन सौपा जावेगा । केन्द्र सरकार द्वारा देश की सुरक्षा के हित मे राफेल विमान की खरीदी की जारही थी इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी द्वारा लगातार झुठी बयानबाजी की जारही है जिसको माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 14 दिसम्बर को खरीज कर दिया गया है । कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देष के सामने माफी मांगना चाहिये । उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के जिला कार्यालय प्रभारी ओपी राय एवं कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन  कार्यक्रम में भाजपा के समस्त पदाधिकारीगण, पार्टी के पूर्व एवं वर्तमान विधायक जिला पंचायत एवं जनपद के सदस्यगण, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, संचालकगण, जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पाषर््ाद गण, नगरपरिषद अध्यक्षगण,समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारीगण, जिला संयोजक सहित सभी कार्यको धरना प्रदर्शन में शामील होने का अनुरोध किया गया है  ।

मतदान केंद्रो के युक्तियुक्तकरण के संबंध मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मीडिया प्रतिनिधियो को फोटो निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर 2018 फोटो मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन की तिथि रहेगी। 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 18 फरवरी 2019 से डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाषन की तिथि 26 दिंसबर 2018 से पूर्व प्रदेष के मतदान केंद्रो के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही पूर्ण कर आयोग का अनुमोदन प्राप्त किया जाना है। जिले की विधानसभाओ के मतदान केंद्रो के युक्तियुक्तकरण के संबंध मे भी मीडिया प्रतिनिधियो को जानकारी दी गई। बैठक मे मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नवीनीकरण के लिए पोर्टल चालू

झाबुआ । माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता एवं नवीनीकरण के लिए 12 दिसम्बर 2018 से पोर्टल खोला गया है और इस प्रक्रिया के लिए तिथियॉं निर्धारित की गई है। मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए शालाओं की मान्यता प्राप्त करने और मान्यता नवीनीकरण किया जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा जारी आदेश के अनुसार एमपी ऑनलाइन पर आवेदन पत्र अपलोड करने की तिथि 5 जनवरी 2019 तक है। इसके बाद विलम्व शुल्क 20 हजार रूपये के साथ 8 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते है।

मिजल्स रूबेला अभियान कोर कमेटी गठित
        
झाबुआ । मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। इस हेतु मिजल्स रूबेला अभियान कोर कमेटी गठित की गई है। समिति मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ को अध्यक्ष, जिला टीकाकरण अधिकारी जिला झाबुआ को सचिव, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय झाबुआ, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग जिला झाबुआ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला झाबुआ, सहायक संचालक जनसंपर्क अधिकारी जिला झाबुआ, जिला षिक्षा अधिकारी जिला झाबुआ, षहरी अर्बन नोडल अधिकारी जिला झाबुआ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक 1/2, जिला मलेरिया अधिकारी जिला झाबुआ, जिला क्षय अधिकारी जिला झाबुआ, एस.एम.ओ. एनपीएसपी यूनिट जिला धार, जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक, यूएनडीपी जिला झाबुआ, जिला वैक्सीन स्टोर कीपर, अध्यक्ष, रोटरी/युवा/लायन्स/आईएमए जिला झाबुआ को सदस्य नियुक्त किया गया है।

किसान षीतकालीन सब्जियो की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार मे बेचे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान सिंचित गेहूं की बुआई खेत तैयार कर षीघ्रता से पूर्ण करे। बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे। डेण्डू खिलने की अवस्था को देखते हुए खेत की सफाई करे तथा कपास की चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले। षीतकालीन सब्जियो भिण्डी, बैगन, टमाटर, मैथी, पालक, मूली, गाजर, हरी प्याज एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार मे बेचे। षीतकालीन सब्जियो मेथी, पालक, भिंडी, बैंगन, टमाटर, मूली, सेम, गाजर, प्याज, गोभी आदि की समय पर सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे। लहसुन की समय पर सिंचाई करे व अनुषंसित उर्वरक दे। बरसीन की समय पर कटाई करे व अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे।

अत्यधिक ठंड होने से स्कूलो का समय परिवर्तित
        
झाबुआ । झाबुआ जिले मे पड रही अत्यधिक ठंड के कारण कलेक्टर झाबुआ द्वारा षैक्षणिक संस्थाओ मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओ के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की आषंका को दृष्टिगत रखते हुए जिले मे संचालित समस्त षासकीय/अषासकीय/केंद्रीय विद्यालय/जवाहर नवोदय विद्यालय/सीबीएसई/अन्य मान्यता प्राप्त समस्त षालाओ का समय दिनांक 19 दिसंबर 2018 से अग्रिम आदेष तक जिनका समय प्रातः 07 बजे से है, उसे परिवर्तित कर प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली का समय दोपहर 12.30 से 04.30 बजे तक निर्धारित किया गया है, एक पाली मे संचालित विद्यालयो का समय 10.30 बजे से 4.30 बजे तक यथावत रहेगा।

झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई 19 दिसंबर को
       
झाबुआ । नर्मदा-पेटलावद-थांदला--झाबुआ-सरदारपुर उद्वहन सिंचाई योजना पर भारत सरकार की पर्यावरण अधिसूचना के अनुसार जिले मे पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित किया जाना है। प्रस्तावित परियोजना की जानकारी संबंधित अ.वि.अधि./तहसील/जनपद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्षित होकर अवलोकन की जा सकेगी। इस संबंध मे कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान को इस सुनवाई हेतु अधिकृत किया गया है। उक्त प्रकरण मे झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई दिनांक 19 दिसंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम/कस्बा कालीदेवी तहसील रामा जिला झाबुआ मे संपन्न की जावेगी।

मतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार कार्यक्रम 20 दिसंबर को
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत विधानसभा के 10 उच्चतम मतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार कार्यक्रम दिनांक 20 दिसंबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे से पुलिस लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन मे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे बीएलओ की अध्यक्षता मे गठित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्य जिनके प्रयासो से मतदान प्रतिषत मे वृद्धि हुई, को पुरस्कृत किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यो की जानकारी तत्काल प्रेषित करते हुए बीएलओ के माध्यम से कार्यक्रम मे उपस्थित रहने के लिये आदेषित किया गया है।

उच्च मतदान प्रतिषत प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन कार्यषाला 20 दिसंबर को
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत उच्च मतदान प्रतिषत प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन कार्यषाला दिनांक 20 दिसंबर 2018 को दोपहर 3 बजे से पुलिस लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन मे आयोजित की जायेगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा समस्त सेक्टर अधिकारियो को उत्साह वर्धन कार्यषाला मे निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिये आदेषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: