लखनऊ (आर्यावर्त संवाददाता) । लखनऊ साहित्य महोत्सव ने इस बार तय किया कि वह लखनऊ की सामाजिक समरसता की संस्कृति में रचे बसे मशहूर पुस्तक प्रेमी विद्वान राम आडवाणी के नाम पर हर साल किसी ऐसे लेखक को पुरस्कृत करेगा जिसके साहित्य में वह मूल्य रचे बसे होंगे जिन्हें राम आडवाणी ने जीवन-पर्यंत जिया। इस कड़ी में 2018 के लिए पहला राम आडवाणी पुरस्कार युवा कथाकार मनोज कुमार पांडेय को दिनांक 17 नवंबर 2018 को वरिष्ठ कथाकार मृणाल पांडे के हाथों दिया गया। ज्ञातव्य है कि मनोज कुमार पांडेय के तीन कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और उन्हें हिंदी की नयी पीढी के सबसे प्रतिभाशाली कथाकारों में माना जाता है। समारोह में मंच पर वरिष्ठ आलोचक वीरेंद्र यादव, प्रसिद्ध कथाकार अखिलेश, पत्रकार राहुल देव, कनकरेखा चौहान, यूनुस खान, सत्यानंद निरुपम, प्रभात रंजन सहित लखनऊ के अनेक गणमान्य साहित्य प्रेमी नागरिक मौजूद थे। पुरस्कार के निर्णायकों में वीरेंद्र यादव, अखिलेश और लखनऊ साहित्य महोत्सव की आयोजक कनकरेखा चौहान शामिल थीं।
मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

लखनऊ : युवा कथाकार मनोज कुमार पांडेय को पहला राम आडवाणी पुरस्कार
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# साहित्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
साहित्य
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
साहित्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें