मधुबनी/झंझारपुर (आर्यावर्त डेस्क) बिहार क्रिकेट संघ से संबंध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के जिला क्रिकेट लीग में आज तो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच पंडोल हाई स्कूल के मैदान में टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी बनाम यासीन स्पोर्टिंग क्लब बिस्फी के बीच खेला गया जिसमें काउंटी क्रिकेट क्लब मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फजल इमाम के शानदार शतक 101, प्रदीप नागार्जुन के अर्धशतक एवम सोनू हिमांशु के शानदार 42 रन की बदौलत की बदौलत 322 रन का विशाल स्कोर 43.5 ओवरों में खड़ा किया, हसन रजा ने तीन विकेट चटकाए जवाब में खेलते हुए यासीन स्पोर्टिंग क्लब की टीम 19.3 ओवरों में सोनू हिमांशु के घातक गेंदबाजी जिन्होंने 5 विकेट लिए और रवि करण ने 3 विकेट लेकर पूरी टीम को 95 रन समेट दिया , सिर्फ कप्तान दिलनवाज आलम ने 53 रन का योगदान दिया। इस तरह क्रिकेट क्लब ने 229 रनों से जीत हासिल की मैच में मैन ऑफ द मैच सोनू हिमांशु हुए सोनू हिमांशु हुए और निर्णायक की भूमिका राज्य स्तरीय उपाय अमरेंद्र कुमार पांडे एवं राज्य स्तरीय उपाय अमित कुमार ने निभाई। वहीं दूसरे लीग मैच ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर में टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी बनाम नारायण पट्टी क्रिकेट क्लब नारायण पट्टी के बीच खेला गया जिसमें टाउन क्लब ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए जिसमें आयुष आनंद भवन गौतम सिंह ने 27 विजय ने 20 रन बनाएं राम बालक ने 3 विकेट चटकाए जवाब में खेलते हुए नारायण पट्टी क्रिकेट क्लब 117 रन बनाकर आउट हो गए विजय ने 6 विकेट चटकाए और गौतम सिंह ने तीन विकेट चटकाए मैन ऑफ द मैच विजय को घोषित किया गया मैच में निर्णायक की भूमिका रविंद्र कुमार सिंह एवं गोविंद झा ने निभाई कल भी दोनों जगह पर मैच खेले जाएंगे
शनिवार, 1 दिसंबर 2018

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में टीसीसी रेड और टीसीसी ब्लू विजयी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें