आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास पहुंचा सेमीफाइनल में
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार क्रिकेट संघ से सम्बध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का क्वार्टर फाइनल का दौर 20 दिसम्बर 2018 को मधुबनी जिला के कलुआही अंतर्गत मधेपुर पंचायत के बेलाही गांव के उच्च विद्यालय में हुआ। जिसका उदघाटन डॉ गोविंद झा ,अजय कुमार झा मुखिया और संघ के अध्यक्ष विमल सिंह जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कुहासा की वजह से मैच को 35 ओवर का करने का निर्णय निर्णायकों द्वारा लिया गया। टॉस जीतकर आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास ने पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया। 35 ओवर में फुलपरास ने 306 रन 8 विकेट पर बनाया। फुलपरास की तरफ से रंजन ने 56 बाल में 133 रन बनाये। जिसमे 12 छक्के 10 चौके शामिल हैं। आशिक अली ने 41 बॉल में 92 रन बनाया जिसमे 8 छके 7 चौके लगाए। सागरपुर टीम से दिलशाद ने 7 ओवर में 2 विकेट लेकर 31 रन देये।दुसरे पारी में सागर पुर पंडौल टीम ने पीछा करते हुए 22 ओवर में 89 रन बना पाया और आल आउट हो गये। फुलपरास ने 216 रन से विजय हुवा। एक समय आजाद क्रिकेट क्लब के 14 ओवर में 51 रन पर 6 विकेट गिर गए थे जहां से आशिक अली एवं रंजन ने पारी बनाना शुरू किया और टीम को विशाल 307 के स्कोर तक पहुंचा दिया ज्ञातव्य हो कि लीग के कुल 42 मैचों के बाद शीर्ष की 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया था । आज के मैच के अम्पायर प्रकाश पांडेय और सुरेंद्र नारायण सिंह थे। मैन ऑफ दी मैच फुलपरास टीम के रंजन को मिला। मैन ऑफ दी मैच मुखिया अजय कुमार झा एबं राजेश झा द्वारा दिया गया। फुलपरास अपना जगह सेमीफाइनल में सुरक्षित कर लिया।मौके पर सचिब कालीचरण ,कन्वेनर नवीन गुप्ता,सुबीर चंद्र मिश्र "चुनु जी",अमन यादव "मुखिया", राघव जी, सतीश, बिनोद दत्ता, रवि नारायण कर्ण सहित सैकड़ों दर्शक उपलब्ध थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें