जमशेदपुर : स्वच्छ भारत अभियान के सपने को सफल बनाने के लिए एक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

जमशेदपुर : स्वच्छ भारत अभियान के सपने को सफल बनाने के लिए एक बैठक

meeting-for-modi-swachh-bharat-abhiyan
जमशेदपुर  (आर्यावर्त डेस्क) बागबेड़ा कालोनी रोड नंबर एक मे सीनियर सिटीजन के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को सफल बनाने के लिए एक बैठक रखी गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा के विधायिका मेनका सरदार , जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ,बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह और झारखंड श्रमजीवी पत्रकार युनियन के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे बैठक का संचालन रामदेव ठाकुर ने किया । स्वागत भाषण डॉक्टर श्रद्धा नंद चौबे ने किया । इस बैठक सभी वक्ताओं ने कहा कि बागबेड़ा कालोनी मे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के असफलता पर चिंता जताई । वक्ताओं ने कहा कि बागबेड़ा कालोनी कचड़ों के अंबार से भरपुरा है ।बागबेड़ा कालोनी के सीनियर सिटीजन की एक टीम स्वच्छ भारत अभियान के तहत बागबेडा कालोनी के गंदगी से उबरने के लिए पंचायत के मुखिया ,जिला परिषद सदस्य और उपायुक्त से लगातार अपनी माँगों को लेकर मिला लेकिन सभी ने अपनी असमर्थता जताई ।आज उस समाधान के लिए विधायिका मेनका सरदार के समक्ष समस्या रखी गई  । विधायिका ने इस समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर उनके समक्ष समस्या रखेगा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान पुर्णतया असफल हो रहा है । मेनका के समक्ष बागबेड़ा कालोनी के कचडे अंबार से महामारी ,डेंगू ,मच्छर, और अन्य कई प्रकार की महामारी फैलने की प्रबल संभावना है । मेनका ने कहा कि मुख्य मंत्री से मिलकर स्वछता अभियान को सफलीभूत करने का आग्रह किया जायेगा । इस बैठक में प्रोफेसर आर .पी .सिंह ,भुषण तिवारी ,अवस्थी जी ,उग्र मोहन चौधरी ,फुलेन्द मिश्र , काशी नाथ तिवारी ,विजय कुमार मिश्र , कृष्ण कान्त झा , उदय कुमार मिश्र ,गिरिजा प्रसाद सिंह  ,श्रवण मिश्रा आदि अन्य कई लोग शामिल थे ।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन पंडित त्रिगुणा नंद पाठक ने किया

कोई टिप्पणी नहीं: