समाचार की प्रस्तुति जनहितकारी, लोकतंत्र में संतुलनकारी हो : महाजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

समाचार की प्रस्तुति जनहितकारी, लोकतंत्र में संतुलनकारी हो : महाजन

news-presentation-public-interest-democracy-balancing-mahajan
नयी दिल्ली 07 दिसम्बर, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पत्रकारों का आज आह्वान किया कि वे किसी भी समाचार को इस ध्येय के साथ प्रस्तुत करें कि उससे अधिकाधिक लोगों के हित पूरे हों और लोकतंत्र के सभी अंगाें के बीच संतुलन कायम हो।  श्रीमती महाजन ने यहां भारतीय जनसंचार संस्थान के 51वें दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में कहा कि चूंकि जनता पत्रकारों पर विश्वास करती है अतः समाज पर उनका गहरा प्रभाव पड़ता है । उनका यह कर्तव्य है कि वे पूरे देश की जनता के साथ साथ विभिन्न हितधारकों को सूचना और समाचार प्रदान करें। पत्रकारों को यह पता होना चाहिए कि वह जो कुछ भी लिखते हैं उसका जनता के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है इसलिए उन्हें अपने समाचारों को इस ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए कि उसमें अधिकाधिक लोगों का हित हो । लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता संसद से बहुत अधिक अपेक्षा रखती है तथा प्रेस संसद और जनता के बीच की एक कड़ी है। उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि सभा में गंभीर वाद विवाद होते हैं और सार्थक भाषण दिये जाते हैं जिन्हें विवेकपूर्ण ढंग से प्रस्तुत करके जनता के समक्ष पेश किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अंग मजबूत होने चाहिए तथा प्रेस का कर्तव्य यह सुनिश्चित करना है कि अन्य जिम्मेदारियों के साथ साथ इन सबके बीच उचित संतुलन हो । श्रीमती महाजन ने भावी पत्रकारों से यह आह्वान किया कि वे जनता से जुड़े मुद्दों को कवर करते समय प्रामाणिक और निष्पक्ष जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुद्दों की जानकारी देते समय आत्मसंयम रखना जरूरी है क्योंकि प्रेस स्वयं अपनी विनियामक है। उन्होंने सामाजिक मुद्दों का संरक्षण करने के लिए तथा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेस की भूमिका की सराहना की कि सरकार जनता के लिए नीतियाँ और कार्यक्रम बनाते समय सही दिशा में कार्य करे। इस अवसर पर श्रीमती महाजन ने भारतीय जनसंचार संस्थान के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए तथा संस्थान परिसर में ‘अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग’ का उद्घाटन किया। उन्हाेंने परिसर एक अशोक वृक्ष लगाया और संस्कृत वार्ता समाचार वेब पोर्टल की भी शुरुआत की। 

कोई टिप्पणी नहीं: