बेकाबू ट्रकों के परिचालन को काबू में करने से ही एनएच-31 पर मौत का सिलसिला थमेगाठेलानुमा दुकान पर चाय बेचने वाले पांच बच्चों के पिता दीना मंडल के घर में कोहराम रूकने का नाम नहींबच्चों की परवरिश हो और वाजिब मुआवजा देने की मांग
कुर्सेला,20 दिसम्बर। मिथिलेश सिंह काे 16 दिसम्बर बैड डे साबित हुआ। पूर्णिया से श्राद्ध में शामिल होकर वापस घर खगड़िया जा रहे थे।एन.एच.31 एसबीआई के पास ट्रक और सुजकी कार में जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी। इस भिड़ंत में कार में सवार तीन व्यक्ति और ठेले पर चाय बेचने वाले के चार व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि पूर्णिया से श्राद्ध में भाग लेकर खगड़िया जिले के गौरेया निवासी मिथिलेश सिंह पत्नी एवं दो रिश्तेदारों के साथ सुजुकी कार से घर वापस लौट रहे थे।नवगछिया की ओर से आ रहे ट्रक नम्बर-RJ-19-GA 7209 ने भारतीय स्टेट बैंक के समीप कार को ठोकर मार दी। इसके कारण मिथिलेश की पत्नी बेबी रानी(45 साल),मधेपुरा के कुरमंडी निवासी आकाश कुमार सिंह (21 साल) और कार चालक बजरंगी रजक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ट्रक कार को घसीट कर लेकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे ठेलानुमा दुकान पर चाय बेचने वाले पांच बच्चों के पिता दीना मंडल(55 साल) को रौध दिया। वह भी वहीं पर दम तोड़ दिया।उसके घर में कोहराम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मिथिलेश सिंह, आकाश के भाई सागर कुमार सिंह तथा चन्द्रमोहन सिंह घटना में घायल हैं।सभी काे गैस कटर से काट कर कार से निकाला गया। घायलों को पूर्णिया और सिलीगुड़ी रेफर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें