नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर, कांग्रेस ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) नेता सोनिया गांधी के दामाद रावर्ट वाड्रा के परिसरों पर छापों को राजनीतिक बदले की भावना से की गयी कार्रवाई करार दिया है और आरोप लगाया है कि उनके परिजनों काे प्रताड़ित किया जा रहा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि श्री मोदी पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और वह राजनीतिक बदले के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। श्री मोदी गुजरात मॉडल की तर्ज पर पूरे देश में शासन करने का प्रयास कर रहे हैं और उनकी सरकार में लोकतंत्र तथा संविधान को रौंदा जा रहा है। उन्होंने कहा ‘श्री मोदी अब प्रधानमंत्री की बजाय एक ‘डॉन’ की भूमिका में हैं, जो अपने पद का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने का काम कर रहे हैं। सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी अब स्वतंत्र जांच एजेंसी की भूमिका की बजाय मोदी के निजी गुलाम और राजनीतिक दलाल की तरह काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि श्री वाड्रा के खिलाफ मोदी सरकार का ‘रेड राज’ बदले और प्रतिशोध की भावना से की गयी कार्रवाई है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पांच राज्यों में अपनी सुनिश्चित हार को देखते लोगों का ध्यान बांटने का काम कर रही है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित श्री वाड्रो के कार्यालय और उनके करीबी सहयोगियों के बेंगलुरु स्थित परिसर पर आज छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों ने राजधानी के सुखदेव विहार स्थित श्री वाड्रा के कार्यालय में छापेमारी की।
शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

राजनीतिक बदला है वाड्रा के परिसरों में छापे : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें