दरभंगा। आज माननीय कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुलपति के आवासीय सभागार में अपराह्न 2ः00 बजे अभिषद की बैठक आहूत कि गयी। बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी विश्वविद्यालय परिसर अतर्गत तालाबों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। बैठक मे आउटसोर्स कर्मियों का संविदा पर नियुक्ति करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया। आगामी 21.12.2018 को आहूत अधिषद की बैठक पर होनेवाले बजट की स्वीकृत प्रदान की गयी साथ ही दूरस्थ शिक्षा निदेशालय परार्मर्शी दात्री समिति की बैठक की स्वीकृती प्रदान की गयी। इसके साथ ही बायोटेक्नाॅलाजी/महिला अध्ययन केन्द्र के विभिन्न प्रस्तावों को सहमति प्रदान की गयी। अभिषद सदस्य श्री संजय सरावगी एवं प्रो0 विनोद कुमार चौधरी के प्रस्ताव पर अंगीभूत महाविद्यालयों में संचालित बी.एड. विभागो में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के वेतन से संबंधित प्रस्ताव को पूर्ण विवरण के साथ अभिषद के आगामी बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में सहायक कुलसचिव के पदों पर नियुक्ति हेतु चयन समिति कि अनुशंसा को अनुमोदित किया गया । स्कुल गुरू एवं आॅटोमेशन से संबंधीत सूचनाओं को अगली बैठक से पूर्व माननीय सदस्य संजय सरावगी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। अभिषद कि आगामी बैठक 8.12.2018 को आहूत करने का निर्णय लिया गया । जी.आई.सी से संबंधित भूगतान 8ः वार्षिक ब्याज कि दर पर भूतलक्षी प्रभाव से लागू करने पर सहमति बनी। श्री संजय सरावगी एवं डाॅ. बैधनाथ चौधरी, प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने संयुक्तरूप से अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु अनुकंपा समिति कि बैठक आहूत करने के अनुरोध पर माननीय कुलपति महोदय ने सहमति प्रदान की तथा कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय, राज्य सरकार के पत्रों के आलोक में सकारात्मक निर्णय अविलंब लेगी। बैठक में माननीय कुलपति महोदय के साथ-साथ प्रति कुलपति, वित्त परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, कुलसचिव, कुलानूशासक, अध्यक्ष छात्र कल्याण, नगर विधायक श्री संजय सरावगी, प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डाॅ. बैधनाथ चौधरी, डाॅ. फैयाज अहमद, श्रीमती इस्मत जहाँ, श्री महेन्द्र प्रसाद सिंह, डाॅ. अमर कुमार, डाॅ. प्रेम कुमार प्रसाद, डाॅ. श्याम चन्द्र गुप्ता एवं डाॅ. दया नंद पासवान आदि उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय द्वारा किया गया।
शनिवार, 1 दिसंबर 2018
दरभंगा : विश्वविद्यालय परिसर अतर्गत तालाबों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें