बिहार : प्रभा बचत समूह की अध्यक्ष है रजिया देवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 दिसंबर 2018

बिहार : प्रभा बचत समूह की अध्यक्ष है रजिया देवी

rajia-devi-prabha-bachaat
कुर्सेला,23 दिसम्बरा। कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड में है दक्षिणी ग्राम पंचायत।इस पंचायत में है बल्थी महेशपुर मुसहरी।यहां पर  150 परिवार हैं। बिहार सरकार पदाधिकारियों द्वारा इंदिरा आवास योजना द्वारा मकान बनाया गया है। 14 हजार रूपये लागत से 61 और 20 हजार रूपये से 25 मकान बना है।जो अब जर्जर हो चला है।कुछ माह पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया था कि अगर केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जर्जर मकान का जीर्णोद्धार नहीं किया तो राज्य सरकार मकान निर्माण कराएगी. इस मुसहरी और प्रखंड में रहने वाले दलित महिलाओं के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था हो: यहां के बेरोजगार लोगों ने बिहार सरकार से मांग की हैं कि स्वरोजगार की व्यवस्था हो.कौशल विकास कार्यक्रम से प्रशिक्षण करने लायक पढ़े नहीं हैं। ऐसे दलित महिलाओं को स्वरोजगार कर खुद्दार बन सकें.इस ओर सरकार व्यवस्था कर दें. आजीविका की राह में  आने वाले बाधा को दूर करने के सिलसिले  में प्रभा बचत समूह बनाया: यहां पर सभी 100 परिवारों के पास बकरी है.जो शादी,मरनी,बीमारी आदि में मोलजोल कर बकरी बेच देते हैं.आईजीएसएसएस के सहयोग से गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता ने महिलाओं की बैठक में कहा कि किसी तरह के आयोजनों में मोलजोल कर बकरी न बेचे बल्कि बकरी तौल कर ही बेचे.जो बकरी खरीदने वाले तराजू लेकर आएंगे.इसके लिए खुद की अनिवार्यता कम करने के लिए बचत समूह बनाए.राशि बचत करें.प्रभा बचत समूह निर्माण किए.छोटे लाल ऋषि की पत्नी रजिया देवी अध्यक्ष हैं. कारू ऋषि की शकुनिया देवी सचिव और  बुद्धन ऋषि की पत्नी     जयमाला देवी  कोषाध्यक्ष है.फिलवक्त छह सदस्य हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: