राजनगर : मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल की तैयारी अंतिम दौर में, कल से लगेगा विद्वानों का मेला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

राजनगर : मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल की तैयारी अंतिम दौर में, कल से लगेगा विद्वानों का मेला

rarajnagar-madhubani-let-fest
राजनगर/मधुबनी (रजनीश के झा) 18 दिसंबर,  मधुबनी के राजनगर में मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल कल से 21 दिसम्बर तक चलेगा। तीन दिवसीय फेस्टिवल को लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। फेस्टिवल में मिथिलांचल क्षेत्र के धरोहरों को सहेजने, वैभवशाली इतिहास से आज के पीढ़ी को अवगत कराने एवं कला-साहित्य को वैश्विक युग से जोड़कर नया आयाम देना है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सविता झा खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथिला के प्राचीन जीवन-शैली, संस्कृति व मिथिला के अतीत को रेखांकित कर दर्शाया जाएगा। जैसे कि मिथिला चित्रकला, सुजनी सिलाई, गोदना विद्या, फूस से बने घर में व्यतित होनेवाली जीवन-शैली व मिथिला भोजन विन्यास आदि पर विषय मुख्य रूप से शामिल हैं। मौके पर भारत सरकार की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी सह बिक्री केन्द्र लगाया जाएगा। 

rarajnagar-madhubani-let-fest
अमित आनंद ने बताया कि कार्यक्रम में देश विदेश के विद्वान् शामिल होंगे जिनमें जेएनयू से प्रो. मनीन्द्रनाथ ठाकुर, प्रो. देवशंकर नवीन, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो. सतीश झा, आईआईटी मद्रास से प्रो. श्रृष चौधरी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से प्रो. एमजे वारसी, इतिहासकार रत्नेश्वर मिश्र व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से फनीकांत मिश्र समेत अन्य कई शिक्षाविद् अपने विचारों से अवगत कराएंगे। मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल के उदघाटन सत्र में पद्मश्री बौआ देवी, एलएनएमयू के कुलपति प्रो. एस के सिंह, प्रो. रामवतार यादव, प्रो. भीमनाथ झा, डॉ. फणीकांत मिश्र, डॉ. हीरानंदन आचार्य, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसएसबी कमांडेंट अजय कुमार शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में कई साहित्यकार, इतिहासकार, कलाप्रेमी और शिल्पी भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: