भुवनेश्वर 23 दिसंबर, तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का सामना करने के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के बीच एकीकरण की सख्त जरूरत है। श्री राव राज्य के दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ मौजूदा राजनीतिक स्थिति, पोलावरम मुद्दे तथा श्री पटनायक की आेर से संसद तथा विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण जैसे मसलों पर विचार-विमर्श किया। श्री राव ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के विकल्प को लेकर चर्चा की। उन्होंने टिप्पणी की कि देश की राजनीतिक प्रणाली में गुणात्मक परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने देश में राजनीतिक बदलाव की जरूरत पर बल देते हुए कहा,“हमने अभी बातचीत शुरू की है और सभी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी ठोस नहीं हुआ है। हम फिर से मिलेंगे।” श्री राव कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए कल कोलकाता जाएंगे। दोनों नेताओं के बीच देश में भाजपा और कांग्रेस विरोधी मोर्चे के लिए क्षेत्रीय दलों के बीच एकता को लेकर विचार-विमर्श होने की संभावना है। बैठक के बाद श्री पटनायक ने मीडिया से कहा कि सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों को साथ आने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमने राष्ट्रीय हित पर चर्चा की कि क्षेत्रीय दलों के बीच एकता कैसे मजबूत होगी।” श्री पटनायक ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव और अपनी कृषि नीति में जबरदस्त जीत के लिए श्री राव को बधाई दी। हमने पोलावरम मुद्दे और इसे आगे बढ़ाने के तरीके पर भी चर्चा की। इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने संघीय मोर्चा के गठन के बारे में चर्चा की तो श्री पटनायक ने कहा, “हमने इसके बारे में नहीं सोचा है।” इस बीच, तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ नेता राम चंद्र खुंटिया ने आज आरोप लगाया कि श्री केसीआर भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री राव और श्री पटनायक दोनों भाजपा के साथ गठबंधन में थे और भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार को लेने के लिए क्षेत्रीय दलों के बीच एकता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे। श्री राव अपने परिवार के साथ कल श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे और कोलकाता के लिए रवाना होने से पहले कोणार्क में विश्व धरोहर स्मारक सूर्य मंदिर भी जाएंगे।
सोमवार, 24 दिसंबर 2018

क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट होना चाहिए : केसीआर
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें