ऑल बिहार सिटीजन क्रिसमस फोरम द्वारा आयोजित क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता में कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल अव्वल संत माइकल हाई स्कूल द्वितीय और संत जेवियर हाई स्कूल तृतीयपटना,15 दिसम्बर। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के कोऐजटर बिशप सेवास्टियन ने कहा कि समाज के कमजोर,शोषित,दबे-कुचले लोगों को साथ देने,उनका पक्ष लेने,उनके साथ बराबर में खाने -पीने,उठने बैठने में कुछ लोग संकोच करते हैं,हिचकिचाते है ऐसे लोगों के साथ रहना,उन्हें अपनाना ही क्रिसमस का शुभ संदेश है। उन्होंने आज संत मेरीस चर्च परिसर में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में व्यक्त किया। समारोह ऑल बिहार सिटीजन क्रिसमस फोरम द्वारा किया गया। क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता में कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल अव्वल, संत माइकल हाई स्कूल द्वितीय और संत जेवियर हाई स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। कोऐजटर बिशप सेवास्टियन और आईजी,पटना ट्रेनिंग अनिल किशोर यादव ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के कोऐजटर सेवास्टियन कल्लुपुरा,पटना विश्वविघालय के कुलपति रास बिहारी सिंह,एयर पोर्ट ऑफ इंडिया के निदेशक श्री लोहरिया, आई.जी,पटना ट्रेनिंग अनिल किशोर यादव,जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन,बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तुफेल खान कादरी आदि ने मिलकर दीप प्रज्जवलित कर क्रिसमस मिलन समारोह का उद्घाटन किया। प्रेयर डांस जेनिफर बाकला,नूतन खालखो व क्रिस्टीना सिरिल ने प्रस्तुत की। एससीएन सिस्टर संगीता बाड़ा ने तैयारी करवायी थीं।
क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता:
संत जेवियर हाई स्कूल,गांधी मैदान,पटना के द्वारा दूत सेना स्वर्ग से उतर के मीठा भजन क्यों गाती है...,हार्टमन बालिका उच्च विघालय,कुर्जी द्वारा क्या दिन खुशी का आया...,संत जोसेफ स्कूल,फतुहा द्वारा चरवाहे नाचे झूम के..., कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल,कुर्जी द्वारा ओ गावों रे...,लोयला स्कूल,नालंदा द्वारा रात की खामोशी...,संत माइकल हाई स्कूल,दीघा के द्वारा रात अंधेरी दूर कही एक दीप सुहाना जले करें.., चकारम संत मेरीस सेमिनरी द्वारा झूमे नाचो खुशी से आज.., एनडीए,एलटीएस,पाटलिपुत्र देथ द हॉल बाउ ऑफ हॉल.., एनडीए,वाईसीएस,पाटलिपुत्र ने सामूहिक गान पेश किए। धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर संगीता बाड़ा ने पेश किया। सिस्टर रोशनी, राजन क्लेमेंट साह, रंजीत बेनेडिक्ट ओस्ता, फादर जोस चिराकल,सुसन रिचर्ड, आदि उपस्थित रहे। वहीं सुनील कुमार ने शानदार ढंग से मंच संचालन किया। स्नेहधारा के निदेशक फादर अंथोनी सामी ने समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा किए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें