मुंबई 03 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे कैंसर की जंग जीतकर मुंबई लौट आयी हैं। सोनाली बेंद्रे पिछले छह महीने से न्यूयॉर्क में कैंसर की बीमारी का इलाज करा रही थी। सोनाली बेन्द्रे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और वह मुंबई लौट आई हैं। सोनाली बेन्द्रे के पति और फिल्मकार गोल्डी बहल ने बताया कि अब सिर्फ रूटीन चेकअप और स्कैन होते रहेंगे। सोनाली ने जब एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरों को देखा तो इमोशनल हो गईं। वह लगातार अपने हाथ जोड़ कर सभी को धन्यवाद कह रही थीं। सोनाली ने कहा, 'थैंक यू सो मच... मुझे मेरे फैंस ने इतना प्यार दिया है कि मैं उन्हें धन्यवाद कहकर पूरा नहीं कर सकती।” गोल्डी बहल ने कहा, 'सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। करीब छह महीने हो चुके हैं, मैं सबको बताना चाहता हूं कि अब सोनाली ठीक हैं, वह बहुत अच्छी तरह रिकवर कर रही हैं। मैं उनके सभी फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया करता हूं, जिनके प्यार, दुआओं और समर्थन से वह स्वस्थ हो गई हैं।इस समय तक के लिए सोनाली के सभी ट्रीटमेंट पूरे हो गए हैं। अब बस हमें रेगुलर स्कैन और रेगुलर चेकअप कराते रहना होगा, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है, जो कभी भी दोबारा वापस आ सकती है। इस समय सोनाली पूरी तरह स्वस्थ हैं, हमें इलाज के लिए वापस भी नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन इस तरह की बीमारी के लिए सामान्य रूप से भी बीच-बीच में रूटीन चेकअप करवाते रहने होंगे। सोनाली बहुत ही मजबूत महिला हैं, हम सब और आप सब भी उनके साथ हैं।”
मंगलवार, 4 दिसंबर 2018
कैंसर से जंग जीतकर मुंबई लौटीं सोनाली बेंद्रे
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें