नयी दिल्ली 02 दिसंबर, चुनाव आयोग के सदस्य सुनील अरोड़ा ने रविवार को यहां नये मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया। राजस्थान कैडक के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी श्री अरोड़ा को गत दिनों राष्ट्रपति ने नये मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया था। श्री अरोड़ा वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त ओ. पी. रावत की जगह इस पद पर आसीन हुए है। श्री रावत का कार्यकाल गत दिनों समाप्त होने के बाद श्री रावत को नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब पांच राज्यों की विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं। श्री अरोड़ा सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं और उन्होंने वित्त मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय के अलावा योजना आयोग में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वह नागरिक उड्डययन मंत्रालय के संयुक्त सचिव तथा इंडियन एयरलाइंस के मुख्य प्रबंध निदेशक भी रहे हैं। वह राजस्थान के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रहे हैं तथा धोलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर के जिलाधीश भी रहे हैं।
रविवार, 2 दिसंबर 2018

नये मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कार्यभार संभाला
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें