मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला के कलुआही क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर पंचायत के बेलाही गांव के उच्च विद्यालय मैदान में विहार क्रिकेट संघ से सम्बध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ लीग का तीसरा क्वाटर फाइनल टी सी सी ब्लू मधुबनी और जे सी सी उमगाव के बीच खेला गया।कुहासा की वजह से मैच 35 ओवर का निर्णय निर्णयको द्वारा लिया गया।टॉस जीतकर टी सी सी ब्लू मधुबनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय कप्तान मयंक ने लिया। मधुबनी की पहला विकेट 10 ओवर में 81 रन पर ,दूसरा विकेट 23 ओवर में 152 रन पर, तीसरा विकेट 25 ओवर में 168 रन पर,चौथा विकेट 29 ओवर में 192 रन पर ,पाचमा विकेट 35 ओवर में 234 रन पर। इस तरह मधुबनी ने 35 ओवर में, 5 विकेट पर कुल 240 रन बना कर आल आउट हो गये। मधुबनी के तरफ से विजय ने 60 ,आयुष सिंह 45,कप्तान मयंक 41 एबं कीपर एडम 39 रन बनाये।उंमगांव टीम से राहुल महतो ने 31 रन देकर 2 विकेट , सनजीव,नरेश रबम राहुल मेहता ने एक एक विकट लिया। दुसरे पारी में उमगाव टीम ने पीछा करते हुए पहला विकेट पहला ओवर में 1 रन पर, दूसरा विकेट 2 रा ओवर में 5 रन पर,तीसरा विकेट 3 रा ओवर में 14 रन पर,चौथा विकेट 4 था ओवर में 16 रन पर,पंचमा विकेट 5 वा ओवर में 17 रन पर, 06 वा विकेट 7 वे ओवर में 26 रन पर , 7 वा वीकेट 8 वे ओवर में 26 रन पर,8 वा वीकेट 8 वे ओवर में 32 रन पर , 9 वा विकेट 9वे ओवर में 37 रन पर ,10 विकेट 12वे ओवर में 38 रन पर आल आउट हो गये। मधुबनी ने अपना जगह सेमीफाइनल में सुरक्षित कर लिया गेंदबाजी में मधुबनी टीम के गौतम ने 6 ओवर में 28 रन देकर 7 विकेट और आयूस आंनन्द 6 ओवर में मात्र8 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट लीया। मैन ऑफ दी मैच टी सी सी ब्लू टीम के गौतम सिंघ को मिला। मैन ऑफ दी मैच मुखिया अजय कुमार झा ,सचिव कालीचरन एबं अवकाशप्राप्त शिक्षक मोधरी झा द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। टी सी सी ब्लू मधुबनी टीम ने अपना जगह सेमीफाइनल में सुरक्षित कर लिया। अंपायर प्रकाश पांडेय और सुरेंद्र नारायन सिंघ निर्णायक थे। मैच का आखों देखा हाल मुन्ना भारती और रामानंद तिवारी कर रहे थे। मौके पर ,कन्वेनर नवीन गुप्ता,चुनु जी, शिक्षक कलाधर झा,समिति सुरीमोहन झा , राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा, आकाश झा,सहयोगई के साथ हजारों कि संख्या में दर्शक उपस्थिति थे।
शनिवार, 22 दिसंबर 2018
मधुबनी : उमराव को हराकर टीसीसी ब्लू मधुबनी सेमीफाइनल में
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें