पटना, 27 दिसंबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को फुलवारीशरीफ थाने का अपने समर्थकों के साथ घेराव किया। उनका आरोप है कि एक महिला फरियादी की शिकायत के बारे में बात करने पर थानेदार ने उनके साथ फोन पर बदतमीजी की। तेजप्रताप ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को उनके जनता दरबार में एक महिला फरियादी ने फुलवारीशरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने की शिकायत की। उसकी शिकायत के बारे में जब उन्होंने थाना प्रभारी से फोन पर जानकारी लेनी चाही और मामला दर्ज न किए जाने का कारण जानना चाहा, तब थाना प्रभारी ने उनसे बदतमीजी से बात की। थानेदार की बदतमीजी पर भड़के तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ फुलवारीशरीफ थाना पहुंचे। उन्होंने थाने का घेराव किया और वहीं धरना पर बैठ गए। तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा, "अब थानेदार भी रंगदारी बतियाने लगा है। ऐसे थानेदार को हटवाना होगा। पुलिस का काम जनता की सेवा करना है।" उन्होंने कहा कि जब थाने में ऐसी हालत है तो राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति समझी जा सकती है। उधर, फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी मोहम्मद कैसर ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने फोन पर बदतमीजी नहीं की। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला प्राथमिकी दर्ज कराने कभी भी थाने में नहीं आई। बहरहाल, फुलवारीशरीफ थाने में काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस बीच तेजप्रताप का साथ देने उनके मामा साधु यादव भी थाने पहुंच गए थे।
शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018
बिहार : तेजप्रताप ने फुलवारीशरीफ थाने का किया घेराव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें