देश के संस्थानों को नष्ट नहीं होने देंगे : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

देश के संस्थानों को नष्ट नहीं होने देंगे : राहुल गाँधी

will-save-indian-body-rahul-gandhi
चेन्नई, 16 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वह उच्चतम न्यायालय और भारतीय रिजर्व बैंक जैसी देश की संस्थाओं को ‘‘नष्ट’’ नहीं होने देंगे। गांधी ने यहां एक रैली में कहा कि भाजपा सरकार समझती है कि ‘‘केवल एक विचारधारा से देश को चलना चाहिए।’’ वह अपनी पार्टी की सहयोगी द्रमुक की तरफ से आयोजित रैली में बोल रहे थे। रैली में तेदेपा सुप्रीमो और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। द्रमुक के दिवंगत अध्यक्ष एम. करूणानिधि की प्रतिमा के यहां पार्टी के मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में आयोजित अनावरण समारोह में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने रैली को संबोधित किया। नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि वह देश की संस्कृति के अलावा, संस्थानों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत की विचारधारा को नष्ट नहीं करने देंगे। हम संस्थानों, उच्चतम न्यायालय, भारतीय रिजर्व बैंक, भारत के निर्वाचन आयोग को नष्ट नहीं करने देंगे।’’  उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर देश की संस्थाओं और संस्कृति को बचाएंगे। उन्होंने कहा कि करूणानिधि की याद में और तमिल भाषा, इसकी संस्कृति और परम्परा के सम्मान में ‘‘भारत का हर नागरिक एकजुट होने जा रहा है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘...भारत में हर आवाज एकजुट होने जा रही है और अगले चुनावों में भाजपा को हराने जा रही है।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: