लाहौर, 30 जनवरी, ईसाई महिला आसिया बीबी के खिलाफ ईश निंदा के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने के फैसले का विरोध कर रहे कट्टरपंथी धार्मिक संगठनों के 90 से ज्यादा सदस्यों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस की प्रवक्ता नाबीला गजनफर ने कहा कि अधिकतर गिरफ्तारियां लाहौर, गुजरांवाला और रावलपिंडी से हुई हैं। गजनफर ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया, “पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को विभिन्न धार्मिक संगठनों के 90 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कानून-व्यवस्था की स्थिति के संबंध में गिरफ्तार किया है जिनमें से अधिकतर तहरीक-ए-लब्बाइक पाकिस्तान (टीएलपी) के सदस्य हैं।” उन्होंने कहा कि लाहौर, गुजरांवाला और रावलपिंडी में तीन प्रदर्शन हुए लेकिन पुलिस ने “समय पर कार्रवाई” कर उसे नाकाम कर दिया और प्रतिभागियों को गिरफ्तार किया। कानूनी बाधाओं को दूर करने के बाद बीबी (47) अब सभी अड़चनों से मुक्त हैं। अदालत ने मंगलवार को ईशनिंदा मामले में आसिया बीबी को बरी किये जाने के खिलाफ दायर की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था।
बुधवार, 30 जनवरी 2019
आसिया बीबी मामले में पाक के पंजाब में कट्टरपंथी संगठन के 90 सदस्य गिरफ्तार
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें