पूर्णिया (आर्यावर्त डेस्क) नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती दीपालिया पूर्णिया में मनाई गई।इस अवसर पर तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामाजिक विकास प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के एनएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गजाधर यादव उपस्थित थे।इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांण्डेय तथा कार्यक्रम समन्वयक विक्रम कुमार एवं दीपालय के निर्देशक डॉ ए.के रमन,लेखापाल मुरलीमनोहर भारती ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांण्डेय ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था,उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस थे उन्होंने मातृभूमि के लिए अपने आप को अर्पित कर दिया। इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के एनएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गजाधर यादव ने कहा कि आजाद हिन्द फौज ने आईसीएस जैसी प्रतिष्ठित नौकरी को छोड़ कर देशभक्ति का अलख जगाया, साथ ही तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूगा। जय हिंद,दिल्ली चलो जैसे कई नारों लगा कर युवाओं में देश प्रेम के प्रति जज्बा को जाग्रित किया था। साथ ही प्रोग्राम समन्वयक विक्रम कुमार ने भी सभी युवाओं को प्रेरित करतें हुऐ युवाओं में देश भक्ति के प्रति अहम बातें बतायी,साथ ही सुभाषचंद्र बोस के जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।और बताया कि नेहरु युवा केन्द्र पुर्णिया के द्वरा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामाजिक विकास प्रशिक्षण आज से लगातार तीन दिनों तक दिपालय पुर्णिया में चलेगा।
बुधवार, 23 जनवरी 2019
पूर्णिया : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती में मनाई गई
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें