प्रियंका को लाकर कांग्रेस ने राहुल की नाकामी स्वीकारी : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 जनवरी 2019

प्रियंका को लाकर कांग्रेस ने राहुल की नाकामी स्वीकारी : भाजपा

congress-accepts-rahul-s-failure-by-appointing---priyanka
नयी दिल्ली 23 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी ने श्रीमती प्रियंका वाड्रा को कांग्रेस का महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी की नाकामी सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर ली है।  भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहाँ संवाददाताओं से कहा “एक बात आज तय हुई है कि कांग्रेस पार्टी ने सार्वजनिक रूप से अपने अध्यक्ष राहुल गाँधी की नाकामी की घोषणा की है और यह स्वीकार किया है कि वह विफल हो गये हैं और उन्हें प्रियंका की बैसाखी की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि महागठबंधन से पूरी तरह नकार दिये जाने के बाद कांग्रेस को बैसाखी की जरूरत थी और वह बैसाखी भी परिवार से ही तलाशी जा रही है।  भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुये कहा “आज कांग्रेस के प्रथम परिवार से एक राज्याभिषेक हुआ है। यह स्वाभाविक है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दरअसल एक परिवार ही की पार्टी है, इसमें कोई शक नहीं। ...पहले जवाहरलाल नेहरू, उसके बाद इंदिरा गाँधी, फिर राजीव गाँधी, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और अब प्रियंका गाँधी। देश जानना चाहता है कि आगे कौन? केवल एक ही परिवार से?” उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में मूल अंतर यह है कि भाजपा पार्टी को परिवार मानती है और कांग्रेस में परिवार को पार्टी माना जाता है। आज का ‘न्यू इंडिया’ इस तरह की वंशवादी राजनीति से दु:खी है। सवाल यह है कि क्या एक परिवार ही भारत है या भारत परिवार से परे है। 

कोई टिप्पणी नहीं: