बिहार : बढ़ता अपराध देखकर भी बिहार सरकार और जिला प्रशासन मौन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जनवरी 2019

बिहार : बढ़ता अपराध देखकर भी बिहार सरकार और जिला प्रशासन मौन


अरुण कुमार (बेगूसराय) प्राप्त सूचना के अनुसार बिहार में बढ़ता हुआ अपराधियों का तांडव यह बताता है कि बिहार अपराध राज्यों में परिवर्तित होते जा रहा है। सहरसा से प्राप्त सूचना के आलोक में जिले में अपराधी बेलगाम है।ताजा मामला जिले का है जहां रंगदारी नहीं देने पर सरेसाम बेखौफ अपराधियों ने निजी स्कूल संचालिका के साथ मारपीट की तो वहीं मारपीट के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी किया।आनन फानन में परिजनों ने घायल स्कूल संचालिका को सदर अस्पताल में किया भर्ती।घटना सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी ढाला के पास की इलाके की बताई जा रही है। पूरी वारदात स्कूल में लगे सी०सी०टीवी कैमरे में हुई कैद तो वहीं पुलिस घायल संचालिका का फर्द बयान लेकर छानबीन में जुटी आपको आगे बतातें चलें कि घायल महिला का नाम रिया देवी है,जो सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी की रहनेवाली है और केरला बोडिंग स्कूल की संचालिका है।इस घटना को लेकर उन्होंने बताई की 20 की संख्यां में अपराधी स्कूल पर आया और रंगदारी के रुप में डेढ़ लाख का माँग किया और स्कूल को बर्बाद करने की धमकी देने लगा। इतना से भी अपराधियों का मन नहीं भरा तो वे मारपीट करने लगे और जेब से 35000 रुपया निकाल लिया।वहीं संचालिका के पति मुकेश ने कहा कि अपराधी शशि यादव मेरे स्कूल पर आया और डेढ़ लाख का नकद माँग किया। हमारी मैडम के पास अभिभावक का दिया हुआ 35000 रुपया था जो अपराधी ने निकाल लिया और बोला सारा पैसा दो नहीं तो गोली मार देंगे।उन्होंने ये भी कहा कि सभी अपराधी हथियार के साथ आया और मैडम पर गोली तान दिया और गोली भी चला दिया। मैडम अपने वचाव में छिपी जिसके वजह से गोली ग्रिल पर लग गई।और अपराधीकर्मी फरार हो गया। वहीं फर्द बयान लेने पहुँचे सदर थाना के ए०एस०आई० अरबिंद मिश्रा ने कहा कि,स्कूल की संचालिका ने बताया कि आज से कुछ दिन पहले शशि यादव स्कूल पर आकर डेढ़ लाख रंगदारी मंगा था।जिसको देने में आनाकानी की तो मेरे साथ मारपीट किया और गोली चला के फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: