विशेष : अब तो बंगला खाली करदो नेताजी.. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 19 जनवरी 2019

विशेष : अब तो बंगला खाली करदो नेताजी..


government-qurter
सरकार बदलते ही बहुत कुछ बदल रहा है और इसी कड़ी में नेताओं के बंगले भी बदल रहे हैं और उन्हीं बंगलों पर अब सियासत तेज हो गई है। सियासत गरमाई भी इसीलिए है क्योंकि जो भाजपाई पुरखे हैं वह 15 सालों से बराबर बंगले में टिके हुए हैं और सरकार गिरने के बाद भी बंगले से टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले 15 साल से राजधानी भोपाल के सरकारी बंगलों में रहने वाले कुछ भाजपा नेताओं ने जहां एक ओर अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है तो वहीं कुछ नेता अभी भी मोहलत मांग रहे हैं। ये तो हो गई भाजपाई पुरखों की बात अब कांग्रेसियों की बात करें तो उधर डेढ़ दशक बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस सरकार के मंत्री उन्हें आवंटित बंगलों की साज-सज्जा से लेकर वास्तु के लिहाज से कई बड़े बदलाव करवा रहे हैं। अब कुछ लोग ऐसे है जो बीते नौ माह से बंगले का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बंगले का मुंह नहीं देख पा रहे जैसे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनको पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का बंगला पसंद आया लेकिन आवंटन के चक्कर में उनका बंगला अधर में अटक गया। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने छह महीने तक बंगले में काफी काम कराया लेकिन अब उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले में सबसे बड़ा रिनोवेशन हो रहा है तो मंत्री कमलेश्वर पटेल और गोविंद सिंह राजपूत छोटे बंगले मिलने से खफा हैं और उन्होंने बड़े बंगले की फरमाइश की है।

गोपाल भार्गव का बंगला बृजेंद्र सिंह राठौर को आवंटित हुआ था, लेकिन भार्गव अब नेता प्रतिपक्ष हैं, इसीलिए शायद वे बंगला खाली नहीं करेंगे तो वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बी-6 बंगला खेल मंत्री जीतू पटवारी को मिला है लेकिन मिश्रा इसे खाली न करने की जिद पर बराबर अड़े हुए हैं और इसी वजह से पटवारी अपने पुराने बंगले डी-13 का ही रिनोवेशन करा रहे हैं क्योंकि उनको भी पता है कि सांप के बिलों को खाली करना कोई आसान काम नहीं। तो वहीं बंगलो को लेकर उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी और सामान्य प्रशासन विभाग एवं संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह का कहना है की हम किसी को परेशान नही करना चाहते है सभी लोग आराम से खाली कर देंगे। लेकिन बात तो यह है कि प्रदेश और देश की जनता ये सारा तमाशा देख रही है और ये महसूस भी कर रही है कि दोनो ही राजनीतिक पार्टियां दरअसल नीतियों और जनभावनाओं की नहीं बल्कि अपने निजी हितों की राजनीति कर रहे हैं।



ज्योति मिश्रा 
फ्रीलांस जर्नलिस्ट 
ग्वालियर म.प्र.
Email id- jmishra231@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: