आईएएस बी चंद्रकला को किसी भी वक्त सी बी आई कर सकती है गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

आईएएस बी चंद्रकला को किसी भी वक्त सी बी आई कर सकती है गिरफ्तार

ias-chandrakala-may-arrest
यूपी में अवैध खनन को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने शिकंजा कस दिया। शनिवार को सीबीआई की 12 टीमों ने दिल्ली, लखनऊ से लेकर हमीरपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें जो सबसे बड़ा नाम सामने आया वो हैं आईएएस बी चंद्रकला का जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज हो गई है। 

#आइए जानें महिला आईएए चन्द्रकला को हर महीने सरकार कितना वेतन देती है और इस वक्त वो कहां हैं# 2008 में बनी आईएएस अफसर : तेलंगाना के करीमनगर की रहने वाली आईएएस बी चंद्रकला 38 साल की हो गई हैं। वो 11 साल पहले यानि साल 2008 में आईएएस बनीं थी। इसके बाद उनको उत्तर प्रदेश में तैनाती मिली। अखिलेश यादव की सरकार में उनको दुबई से चार्ज लेने के लिए बुलाया गया था।

#जानें सरकार कितना वेतन देती है उनको#
बी चंद्रकला के वेतन के बारे में कम ही लोग जानते हैं। इसका खुलासा उनके आईपीआर यानि इम्मूवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न से हुआ है जो उन्होंने हाल ही में दाखिल किया है। 1 जनवरी को दाखिल आईपीआर में उन्होंने अपनी सैलरी 91, 400 रुपए महीना बताई है। यानि उनको इतना वेतन हर माह सरकार देती है। 

#अभी कहां हैं आईएएस अफसर# सीबीआई छापेमारी के दौरान सबसे बड़ी बात है कि वो कहां हैं। बी चंद्रकला इन दिनों स्टडी लीव पर चल रही हैं। हालांकि उनकी ओर से अबतक कोई बयान नहीं सामने आया है। सीबीआई जल्द ही उनसे पूछताछ कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: