नयी दिल्ली 19 जनवरी, इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक के दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जनवरी में आयोजित परीक्षा के पेपर-1 के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं और इसमें 15 छात्रों का स्कोर 100 प्रतिशतक (पर्सेंटाइल) रहा है। पर्सेंटाइल प्रतिशत से भिन्न है। यह दिखाता है कि उम्मीदवार विशेष को परीक्षा में बैठने वाले अन्य छात्रों में कितने प्रतिशत से ज्यादा या बराबर अंक मिले हैं। यह हासिल अंक का प्रतिशत नहीं है। परीक्षा के लिए 9,29,198 छात्रों ने आवेदन किया था जिनमें 8,74,469 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। शनिवार को घोषित परिणामों के अनुसार, मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा, महाराष्ट्र के राज आर्यन अग्रवाल, गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश और अंकित कुमार मिश्रा, तेलंगाना के अदेल्ली साई किरण, बट्टेपति कार्तिकेय, विश्वंत के. और इंदुकुरी जयंत पानी साई, आँध्र प्रदेश के बोजा चेतन रेड्डी, राजस्थान के संबित बेहरा और शुभांकर गंभीर, उत्तर प्रदेश के नमन गुप्ता और हिमांशु गौरव सिंह, कर्नाटक के केविन मार्टिन और पंजाब के जयेश सिंगला 100 प्रतिशतक स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब जेईई मेन परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन ली गयी। इन परिणामों के आधार पर छात्र बीई और बीटेक में दाखिला ले सकेंगे। बी आर्क (वास्तु) और बी प्लानिंग में दाखिले के लिए पेपर-2 का परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा। जेईई मेन की एक और परीक्षा अप्रैल में होनी है। दूसरी परीक्षा का परिणाम आने के बाद संयुक्त रैंकिंग जारी की जायेगी जिसके आधार पर दाखिला शुरू होगा। अप्रैल की परीक्षा के लिए 08 फरवरी से 07 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान 08 मार्च तक हो सकेगा। परीक्षा 06 से 20 अप्रैल के बीच होगी।
शनिवार, 19 जनवरी 2019
जेईई मेन का परिणाम घोषित, 15 छात्रों का स्कोर 100 पर्सेंटाइल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें