नयी दिल्ली 15 जनवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा को हटाने तथा उनके स्थान पर अंतरिम निदेशक की नियुक्ति को अवैध करार देते हुए नये निदेशक की नियुक्त के लिये चयन समिति की बैठक बुलाने की मांग की है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता श्री खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा है कि श्री वर्मा को हटाने से संबंधित सभी दस्तावेज, केंद्रीय सतर्कता आयोग की इस मामले में रिपोर्ट तथा 10 जनवरी को हुई चयन समिति की बैठक का ब्योरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। चयन समिति की बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी जिसमें श्री वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया गया था। श्री खड़गे तीन सदस्यों वाली चयन समिति में सदस्य हैं। इसमें उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश भी शामिल हैं। मंगलवार को लिखे अपने इस पत्र में श्री खड़गे ने कहा है कि सरकार के कृत्यों से ऐसा संकेत जा रहा है कि वह स्वतंत्र निदेशक की अध्यक्षता वाली सीबीअाई से डरती है। उन्होंने कहा कि सरकार को ‘पाक साफ’ रहने के लिये ये रिपोर्ट सार्वजनिक कर देनी चाहिए जिससे जनता इस पर स्वयं निर्णय कर सके। कांग्रेस नेता ने श्री वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाने के निर्णय से असहमति प्रकट की थी और कहा था कि श्री वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का कोई सबूत नहीं है।
मंगलवार, 15 जनवरी 2019
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिये जल्द हो बैठक : खड़गे
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें