पटना 15 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पहली बार स्वीकार किया कि वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के पीछे उस समय प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाये गये श्री नरेन्द्र मोदी को लेकर उनकी आशंकाएं थी लेकिन वह सही साबित नहीं हुई। श्री कुमार से यहां एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में जब यह पूछा गया कि श्री नरेन्द्र मोदी की साम्प्रदायिक छवि के कारण वर्ष 2013 में उनकी पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) से अलग हो गयी और अब ऐसा क्या हुआ कि उनकी पार्टी फिर से उसके साथ हो गयी, इसपर उन्होंने कहा कि उस समय की परिस्थिति अलग थी और उस समय श्री मोदी को लेकर उन्हें आशंकाएं थी लेकिन वह सही साबित नहीं हुई । मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी का भाजपा के साथ काफी लंबे समय से गठबंधन रहा है । वर्ष 2013 में भाजपा से अलग होने का फैसला उस समय की परिस्थिति के अनुसार लिया था इसलिए उस फैसले को गलत कहना ठीक नहीं होगा । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वर्ष 1996 में जब राजग के साथ थी उस समय भी धारा 370, राम मंदिर तथा समान नागरिक संहिता पर उनकी पार्टी और भाजपा के विचार भिन्न थे, आज भी है लेकिन दोनों पार्टियां बिहार के विकास के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत एक साथ हुई ।
मंगलवार, 15 जनवरी 2019
मोदी को लेकर मेरी आशंकाएं सही साबित नहीं हुई : नीतीश
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें