मुंबई, 28 जनवरी, वित्तीय संकट से जूझ रही और गत दिसम्बर में बैंकों के ऋण की किस्त भरने में विफल रही निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने नये निवेश और मौजूदा ऋण के बदले शेयर जारी कर ऋणदाताओं को नियंत्रक हिस्सेदारी देने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने आज बताया कि उसने 21 फरवरी को शेयरधारकों को विशेष बैठक बुलाई है जिसमें दो हजार करोड़ रुपये अंकित मूल्य के अतिरिक्त शेयर जारी करने और 25 हजार करोड़ रुपये की सीमा तक ऋण लेने की निदेशक मंडल को अनुमति दिये जाने का प्रस्ताव रखा जायेगा। इस समय कंपनी के कुल 20 करोड़ शेयर हैं जिनमें 18 करोड़ इक्विटी शेयर और दो करोड़ वरीय शेयर हैं। ये सभी शेयर 10 रुपये अंकित मूल्य वाले हैं। शेयरधारकों की बैठक में 50 करोड़ नये इक्विटी शेयर और 150 करोड़ नये वरीय शेयर जारी करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाना है। इस प्रकार शेयरों की संख्या 10 गुणा बढ़ाकर 220 करोड़ करने की कंपनी की योजना है। वरीय शेयर कंपनी में निवेश करने वाली दूसरी कंपनियों या उसके ऋणदाता बैंकों को जारी किये जायेंगे। कंपनी बैंकों के कंसोर्टियम से लोन ले रखा है जिसमें मुख्य ऋणदाता तथा कंसोर्टियम का प्रमुख भारतीय स्टेट बैंक है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 262 करोड़ रुपये का नुकसान उठा चुकी कंपनी को कर्मचारियों के वेतन तथा हवाई अड्डा शुल्क आदि चुकाने में दिक्कत आ रही है। गत 31 जनवरी को ऋण की किस्त भी नहीं चुका पायी है। इसके बाद एसबीआई की अगुवाई में बैंकों के कंसोर्टियम ने समाधान प्रक्रिया शुरू की है जिसके तहत जेट एयरवेज में किसी दूसरी एयरलाइंस या अन्य कंपनी के निवेश के विकल्प तलाशे जा रहे हैं। निवेश की राशि के कंपनी को वरीय शेयर जारी किये जायेंगे। साथ ही कुछ ऋण राशि को भी इक्विटी शेयर में बदला जा सकता है।
सोमवार, 28 जनवरी 2019
जेट एयरवेज में निवेश की तैयारी शुरू
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें