नयी दिल्ली, 18 जनवरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने भरोसा जताया है कि 2025 में अगला कुंभ होने के समय तक राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। संघ ने शुक्रवार को एक बयान में यह कहा। आरएसएस ने प्रवक्ता अरूण कुमार द्वारा जारी एक बयान में कहा कि जोशी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बृहस्पतिवार को यह टिप्पणी की थी। प्रवक्ता ने जोशी के हवाले से कहा, ‘‘छह साल बाद 2025 में जब फिर से कुंभ लगेगा, तब तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा और राष्ट्र समृद्धि की ओर बढ़ेगा।’’ उन्होंने राम मंदिर को भारत का राष्ट्रीय गौरव भी बताया। जोशी ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त में की है, जब संघ का सहयोगी संगठन विहिप अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सरकार से एक कानून लाने की मांग कर रहा है। वहीं, राम जन्मभूमि - बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय में 29 जनवरी को सुनवाई होनी है। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने वाराणसी में कहा कि न सिर्फ भाजपा, बल्कि इस देश के बहुसंख्यक लोग चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर यथाशीघ्र बने।
शुक्रवार, 18 जनवरी 2019
अयोध्या में राम मंदिर 2025 तक बनेगा : भैयाजी जोशी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें