पटना 28 जनवरी, केंद्रीय न्याय एवं विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सद्प्रयासों से शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना से गरीब और लाचार लोगों का मुफ्त में इलाज होगा। श्री प्रसाद ने यहां अपने आवास पर आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मुलाकात के बाद आयुष्मान भारत के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस प्रयास से 50 करोड़ रुपये से अधिक गरीबों को इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का अस्पताल में इलाज की सुविधा प्रति वर्ष मुफ्त मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा हर सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अथवा मोदी केयर का उद्देश्य गरीब परिवारों को अच्छा इलाज मुफ्त में देना है ताकि पैसे की कमी के कारण सामान्य जन बीमारी के दौरान लाचार अनुभव न करे। इस योजना के शुरू हुए अभी सौ दिन से थोड़ा अधिक समय ही हुआ है और सात लाख से अधिक गरीबों को मुफ्त में इलाज़ किया जा चुका है।
सोमवार, 28 जनवरी 2019
आयुष्मान भारत से गरीबों का मुफ्त होगा इलाज : रविशंकर
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें