आयुष्मान भारत से गरीबों का मुफ्त होगा इलाज : रविशंकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जनवरी 2019

आयुष्मान भारत से गरीबों का मुफ्त होगा इलाज : रविशंकर

ree-treatment-of-poor-from-ayushman-bharat-ravi-shankar
पटना 28 जनवरी, केंद्रीय न्याय एवं विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सद्प्रयासों से शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना से गरीब और लाचार लोगों का मुफ्त में इलाज होगा। श्री प्रसाद ने यहां अपने आवास पर आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मुलाकात के बाद आयुष्मान भारत के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस प्रयास से 50 करोड़ रुपये से अधिक गरीबों को इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का अस्पताल में इलाज की सुविधा प्रति वर्ष मुफ्त मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा हर सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अथवा मोदी केयर का उद्देश्य गरीब परिवारों को अच्छा इलाज मुफ्त में देना है ताकि पैसे की कमी के कारण सामान्य जन बीमारी के दौरान लाचार अनुभव न करे। इस योजना के शुरू हुए अभी सौ दिन से थोड़ा अधिक समय ही हुआ है और सात लाख से अधिक गरीबों को मुफ्त में इलाज़ किया जा चुका है। 

कोई टिप्पणी नहीं: