नयी दिल्ली, 31 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण को सरकार का रिपोर्ट कार्ड बताते हुए कहा है कि इसमें पिछले साढे चार साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों की झलक है। अभिभाषण के बाद श्री नकवी ने बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह सरकार “इकबाल और ईमान” की है। अभिभाषण में भी सरकार का इकबाल और ईमान दिखायी देता है। पिछले साढे चार साल के दौरान सरकार ने अपनों वादों को पूरा किया है और अपने वचनों की गरिमा बनायी रखी है। उन्होंने अभिभाषण के विभिन्न पक्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि ईमानदारी सरकार के लिये मजबूत आधार है और राष्ट्रपति का अभिभाषण इसकी पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास है और इसी के अनुरुप बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है। कांग्रेस द्वारा अभिभाषण को चुनावी भाषण बताने की आलोचना करते हुए श्री नकवी ने कहा कि जब “तर्कों की कंगाली हो जाती है तो कुतर्कों की मवाली” शुरु हो जाती है।
गुरुवार, 31 जनवरी 2019
सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड है अभिभाषण : नकवी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें