जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण
प्रति मंगलवार की भांति जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में सीएम हेल्प पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई में लगभग 104 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त समस्याओं के आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया। जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण ने तंबाकु का सेवन किया हुआ था जिस पर कलेक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही हिदायद दी कि तंबाकु, गुटखा आदि का सेवन कर कार्यालय में आना प्रतिबंधित है। इस बात का विशेष यान रखा जाए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी के पास जो समस्याओं के आवेदन आए उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा नहीं मिलना, परमिट नहीं बना, फर्जी लोन, रजिस्ट्री, पाला प्रभावित फसल, राशन कार्ड में नाम जुड़वाना, सरकारी जमीन पर कब्जा, सीवेज लाइन, नाली, सड़क निर्माण आदि की समस्याएं शामिल हैं। अपर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों के इन आवदेनों की जांच कर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।
शहीद दिवस आज किया जाएगा मौन धारण
प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रात:11 बजे पूरे देश में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वस्तंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, दो मिनिट का मौन रखा जाता है और कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाती हैं। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले के समस्त विभाग, शैक्षणिक संस्थाओं तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए हैं कि शहीद निवस संर्पूण गरिमा के साथ मनाया जाए। कठिनाई से प्राप्त हुई स्वतंत्रता की सुरक्षा तथा उसकी समृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और उसका नैतिक उत्तरदायित्व है। जिले के विभिन्न वाण्ज्यि और उद्योग संघ भी यह सुनिश्चत करें कि वे अपने सदस्यों, संबद्ध एसोसिएशन तथा संगठनों को शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनिट का मौन रखने के लिए कहें।
लोक सेवा गारंटी के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड
लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत सीहोर जिले के जावर में नवीन नल कनेक्शन के आवेदन को प्राप्त करने के उपरांत मुख्य नगरपालिका अधिकारी जावर श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा तय समय में सेवा उपलब्ध न करवाने को कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने गंभीरता से लिया है। संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका जबाब संतोषप्रद नहीं पाया गया है। इसलिए कलेक्टर द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी जावर श्री भूपेन्द्र सिंह पर 250 रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया है
आज से शुरू होगा स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता अभियान, 13 फरवरी तक संचालित होगा जागरूकता पखवाड़ा
30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोगियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार के लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया जाएगा। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडे़ का आयोजन भी किया जाएगा। जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि कुष्ष्ठ मुक्त जिला बनाने के लिए तथा कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के प्रति सम्मान जनक व्यवहार करने तथा समाज में उसे समानता का स्थान देने के लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया जाएगा। 13 फरवरी तक आयोजित पखवाडे़ में कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर सामुदायिक एवं सामुहित बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सर्वेक्षण में नए खोजे गए मरीजों को बहु औषधि पद्धति द्वारा उपचार दिया जाएगा। ग्रामों में समूह बैठक ग्राम वासियों को कुष्ठ रोगों के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया जाएगा। डॉ.शर्मा ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान कुष्ठ रोग तथा कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के प्रति फैली हुई भ्रांतियो को दूर करने का प्रयास किया जाएगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया जाएगा।
विधानसभा 2019 का शीतकालीन सत्र 17 फरवरी से प्रारंभ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा 2019 का शीतकालीन सत्र 17 फरवरी 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारंभ हो रहा है। इस सत्र में प्राप्त होने वाले विधानसभा के प्रश्नों के संबंध में निर्देशों का पालन करना सुनिश्चत करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विधानसभा के प्रश्न जैसे ही प्राप्त होते हैं तत्काल उसके उत्तर तैयार कर भेजने की व्यवस्था की जाए। विधानसभा के उत्तर समयावधि में सही एवं पूरक जानकारी सहित भेजने का उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख/प्रभारी अधिकारी का होगा। जिला कार्यालय के राजस्व विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर परीक्षण कर समय अवधि में भेजने के लिए अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जहां आवश्यक हो कि विधानसभा का उत्तर तुरंत भेजना हो तो संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उत्तर भेजकर आवश्यकता अनुसार अद्योहस्ताक्षरकर्ता को अवलोकन के लिए प्रस्तुत करेंगे। विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी (विभाग प्रमुख) कलेक्टर या नोडल अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही अवकाश पर प्रस्थान कर सकेंगे, बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। शासकीय अवकाश में भी मुख्यालय पूर्व स्वीकृति नहीं छोड़ा जाए। जिला कार्यालय एवं अन्य संबंधित कायालयों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए जो कार्यालय समय के बाद भी व अवकाश अवधि में विधानसभा प्रश्न या उसके उत्तर प्राप्त होने पर उनको लेने के लिए कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहे। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर भेजने में किसी प्रकार का विलंब न किया जाए। साथ ही ऐसे प्रश्न जो व्रित सत्र में प्राप्त हुए हैं और उनके उत्तर अभी तक नहीं भेजे गए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सात दिवस के भीतर भेजकर उत्तर की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अवश्य भेंजे।
नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक 2 मार्च को
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 9 मार्च 2019 को जिला एवं तहसील स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकरण हो सके एवं नेशनल लोक अदालत का इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडियामें व्यापाक प्रचार-प्रसार के संबंध में विचार विमर्श हेतु 2 मार्च को दोपहर 2 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक एडीआर सेंटर भवन न्यायालय परिसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में होगी। बैठक में समस्त इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडियाकर्मी आमंत्रित हैं।
जिला स्तरीय स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों का प्रशिक्षण संपन्न
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त जिला प्रमुख, समस्त राजस्व अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थापना/वित्त/भू-अभिलेख/भारत निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन/खनिज शाखा, जिला आपूर्ति अधिकारी, समस्त तहसीलदार को जिला स्तर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को जिला पंचायत सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डेय, जिला कोषायलय अधिकारी श्री अमन पस्तोर एवं जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा द्वारा जिले के सभी स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा ने बताया कि मप्र शासन अन्तर्गत नियमित स्थापना दिनांक 1 जनवरी 2005 से पूर्व भर्ती शासकीय सेवकों (चिकित्सक एवं सहायक प्राध्यापक को छोडकर) पर जिसके अनुसार सेवा निवृत्ति की आयु 62 वर्ष निर्धारित की गई है। यदि कार्यभारित स्थापना में 6 वर्ष से कम की सेवा है और शासकीय सेवकों को नियमित स्थापना में नियुक्त किया गया है तब कार्यभारित नियमित स्थापना में की गई सेवा पेंशन हेतु अर्हतादायी सेवा में मान्य नहीं होगी। किसी शासकीय सेव की सेवा निवृत्ति तिथि तक विभागीय जांच/न्यायालयीन प्रचलन में होने अथवा लंबित होने की स्थिति में कार्यालय प्रमुख को शासकीय सेवक की सेवा निवृत्ति तिथि को अंतरिम पेंशन स्वीकृत की जाना चाहिए। जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा द्वारा प्रशिक्षुओं को पेंशन नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
रोगी कल्याण समिति का पुर्नगठन
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नवीन निर्देशों के अनुसार रोगी कल्याण समिति रोगी कल्याण समिति सीहोर के अनुमोदन उपरांत कार्यकारणी समिति का गठन किया गया है। रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं सदस्यों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री इशांक धाकड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, आर.एम.ओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव, महिला चिकित्सक डॉ मालती आर्य, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री रैकवार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, श्री अखिलेश राय, श्री सुरेश साबू एवं सदस्य सचिव सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय शामिल हैं।
जिला योजना समिति की बैठक 6 फरवरी को
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि 6 फरवरी 2019 को दोपहर 12 बजे जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मप्र गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सुक्ष्म, लघु और उद्यम विभाग राहत एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील करेंगे। बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुख अपने-अपने विभाग में संचालिक योजनाओं की प्रगति 31 दिसंबर 2018 की स्थिति में जिला योजना अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही बैठक के दौरान विभाग से संबंधित मुद्दों पर की गई चर्चा/निर्णय के संबंध में संक्षिप्त टीप तैयार कर जिला योजना अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।
आज मनाया जायेगा मद्य निषेध “संकल्प दिवस”
देश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये जिले में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें