श्रीनगर, 26 जनवरी, जम्मूू-कश्मीर की ग्रीमकालीन राजधानी श्रीनगर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक लाल चौक की ओर जाने वाली सभी मार्गो को गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को आम नागरिकों के लिए बंद रखा गया। हरि सिंह मार्ग को लाल चौक से जोड़ने वाले मार्ग पर झेलम नदी पर बना पुल अमीरा कदाल, जो आमतौर पर काफी व्यस्त रहता है, को दोनों ओर से कंटीले तारों से घेरकर बंद कर दिया गया। किसी को भी इस पुल से गुजरने की इजाजत नहीं दी गई है। आम नागरिकों से बादशाह पुल होते हुए सिविल लाइन जाने काे कहा गया है। रीगल चौक, कोर्ट रोड, आफताब लेन, बस स्टैंड लेन और कोकर बाजार के सभी मार्गो को बंद किया गया। किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए सिविल लाइंस, विशेषकर गांताघर, लाल चौक और बुदशाह चौक पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के जवान तैनात किये गये। श्रीनगर में सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियाँ बंद रही और सड़कों से वाहन नदारद रहे। केवल सुरक्षाकर्मी ही सड़कों पर गश्त करते नजर आ रहे थे।
शनिवार, 26 जनवरी 2019
गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर लाल चौक पर कड़ी सुरक्षा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें