विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी

आघुनिक मषीनों से सुनने की जांच  20 जनवरी को

vidisha map
विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 20 जनवरी रविवार को सुबह11बजे से माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल की डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। ऐसे मरीज भी जिनको सुनने में दिक्कत हो, कान के कारण चक्कर आते हों,जिनको कान में सुनने के लिये मषीन लगाने की आवष्यकता बताई हो वह भी इस षिविर का लाभ ले सकतें हैं।मरीजों का पंजीयन 20 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

सोमवार को होगा पथ विक्रेता सम्मेलन

विदिषा:- असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा 21 जनवरी 2019 सोमवार को प्रातः 10 बजे से लक्ष्मी बाई धन्नालाल अग्रवाल धर्मषाला माधवगंज में पथ विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विदिषा विधायक शषाक भार्गव कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंषी सहित विदिषा शहर के फुटफाथ पर हाथठेला, गुमठी पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारी भी शामिल होगें। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय कटारे ने बताया कि यू.पी.ए. सरकार में 2014 में पथ विक्रेता अधिनियम संसद में परित किया था जिसमे हर शहर में पथ विके्रता समिति ;ज्वूद ूमदकपदह बवउउपजजममद्ध के माध्यम में छोटे कामगारों को इज्जत के साथ व्यापार करने के अधिकार दिए थें लेकिन भाजपा शासित राज्यों एवं नगरीय निकायाँ ने इसे लागू नही किया हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के असंगठित कामगार कांग्रेस विभाग द्वारा देष भर में 21 जनवरी से पथ विक्रेता सम्मेलन के माध्यम से इस कानून लागू किये जाने की मांग की जायेगीं। विदिषा नगर पालिका द्वारा शहर के पथ विक्रेताओं गुमठी व्यवसायों को आए दिन अतिक्रमण के नाम पर डराने धमकाने से शहर के छोटे-छोटे व्यवसायी  शंाति से अपने व्यवसाय संचालित नही कर पा रहें एवं वे दहषत भरे माहूल में व्यवसाय करने के लिये विबस है। असंगठित कामगार कांग्रेस के कार्यकर्ता विगत दो दिनों से स्ट्रीट वेंडरों के बीच पंपलेट वितरित्र कर कार्यक्रम मे शामिल  होने का आमंत्रण दे रहे हैं आज अहमदपुर चैराहा से बंटीनगर तक गुमठी, ठेला व्यवसायों से संपर्क किया गया। इस दौरान लालू लोधी, मनोज कुषवाह, अभिषेक शर्मा, बंटी सक्सेना, सुनील शर्मा, दीपक दूबे, भोलाराम अहिरवार, अभिषेक मिश्रा, सरूण गुप्ता, महेन्द्र विष्वकर्मा सहित कई कार्यकतों मौजूद थंे।

भारत पर्व पर आजादी के तराने और लोक नृृत्य की प्रस्तुतियाँ

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय के एसएटीआई पाॅलिटेक्निक काॅलेज में सायंकाल साढे पांच बजे से किया गया हैै जिसमें श्री मुकेश तिवारी एवं उनके साथियों के द्वारा आजादी के तराने तथा सागर के श्री नदीम राईन एवं उनके सहयोगियों द्वारा लोक नृत्य के तहत बधाई एवं नौरता की प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी।  

हरे आवेदन पत्रों में हरी सूची का सरल क्रमांक अंकित करें

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ राजेश राजोरा के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में भी हरे आवेदन पत्रों में हरी सूची का सरल क्रमांक की प्रविष्टि किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए पंचायतवार नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश प्रसारित किए है कि हरे आवेदन पत्र ऋण माफी हेतु प्राप्त किए जाने है जिसमें हरी सूची का सरल क्रमांक ही अंकित करें ताकि पोर्टल पर डाटा एन्ट्री विधिवत रूप से सम्पादित हो सकें।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायते जिला स्तर पर निराकृत हो

सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों के निराकरण विषयक मामलों में लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विभागवार, जिलेवार ततसंबंध में प्रसारित निर्देश मुख्यतः इस बात के घोतक है कि शिकायतों का यथासंभव जिला स्तर पर निराकरण किया जाए।  शासन स्तर से संबंधित शिकायते ही उच्च स्तर पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इसी तारतम्य में विभागों के लेबल चार स्तर पर लंबित समस्त शिकायते लेबल-वन पर वन टाइम एक्टिविटी हेतु प्रेषित की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि लंबित शिकायतों का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

बिटिया सप्ताह का आयोजन 21 से 26 तक

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनातंर्गत 21 से 26 जनवरी तक बिटिया सप्ताह का आयोजन जिले में किया जाएगा।  सप्ताह अवधि के दरिम्यान तिथिवार आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि 21 जनवरी को जिला एवं विकासखण्ड स्तर की टास्ट फोर्स समितियों की बैठक आयोजित करना जिसमें पुलिस विभाग को भी शामिल किया जाएगा। जिला, ब्लाक, तहसील स्तर पर स्टेक होल्डर की बैठक आयोजित करना तथा आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ताओं के मध्य डोर-टू-डोर कैपिंन एवं हर घर दस्तक तथा बेटी बचाओं, बेटी पढाओ के स्टीकर चस्पा करना एवं स्वस्थ एवं स्वच्छता पर टास्क शो का आयोजन किया जाएगा।  सप्ताह के दूसरे दिन अर्थात 22 जनवरी को प्रभात फेरी रैली, शपथ ग्रहण समारोह, हस्ताक्षर अभियान, विद्यालय एवं आंगनबाडी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन, तीसरे दिन बालिका जन्मोत्सव एवं उनके नाम पर पौधरोपण कार्यक्रम तथा बालिका जन्म प्रमाण पत्र एवं सुकन्या समृद्वि योजना से लाभंावित करना तथा महिलाओं के अधिकार एवं कानून पर चर्चा, चतुर्थ दिवस जिला स्तर पर आयोजित समारोह में ब्रांड एम्बेसडर, लोकल चैम्पियन के अलावा, बेटी बचाओं, बेटी पढाओ पर सामुदायिक बैठक, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण इत्यादि तथा पंचम दिवस नुक्कड़ नाटक, स्ट्रीट प्ले, फिल्म शो, लोक संगीत, कठपुतली के माध्यम से जागरूकता तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं एमटीपी एक्ट पर टाॅक शो, सप्ताह के अंतिम दिन अर्थात 26 जनवरी को कार्यक्रम का समापन पे्रसवार्ता से होगा। 

मदरसा बोर्ड द्वारा कक्षा आठवीं की परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित

शिक्षा की मुख्य धारा कार्यक्रम 2019 के तहत राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा अल्पसंख्यक ड्राप आउट्स , जिनकी आयु 14 वर्ष से अधिक है, के लिए मुक्त शिक्षा पद्वति से पूर्व माध्यमिक परीक्षा (कक्षा आठवीं) आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से औपचारिक विद्यालयीन शिक्षा के ड्रापआउट्स को शिक्षा की मुख्य धारा में लाकर राज्य एवं केन्द्र सरकार की कौशल विकास एवं अन्य योजनाओं से लाभांवित कर विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जा सकेगा। सचिव मदरसा बोर्ड ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित अध्ययन केन्द्र के माध्यम से 15 जनवरी से 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।

उड़द, मंूग, मूंगफली, तिल और रामतिल का उपार्जन 25 जनवरी तक 

राज्य शासन ने उड़द, मूंग, मूंगफली, तिल और रामतिल उत्पादक किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन की अंतिम तिथि 19 जनवरी से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी है। राज्य में अब तक 2.55 लाख मैट्रिक टन उपार्जन हो चुका है। किसानों को उपार्जित उत्पादन के लिए 1600 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा रहा है। 

लघु वनोपज संग्राहकों को भी मिलेगा मोबाइल मैसेज

लघु वनोपज संघ को तेंदूपत्ता सहित वनोपज संग्राहकों को किसानों की भांति एसएमएस भेजने के निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए है। इस व्यवस्था से भोले भाले संग्राहक बिचैलियों के चंगुल में जाने से बच सकेंगे। लघु वनोपज संघ द्वारा तेंदूपत्ता, कुल्लू गांेद, अचार, गुठली, पलाश लाख, कुसुम लाख, हर्रा, कचरिया, बाल हर्रा, महुआ फूल, महुआ गुल्ली, करंज बीज, नीम बीज आदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता है। सूचना के अभाव में बिचैलिए संग्राहकों से लघु वनोपज औने-पौने दाम पर खरीद कर बडा फायदा उठाते है। मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाने पर संघ संग्राहकों को सीधे सूचनाएं भेजेगा। 

उपभोक्ता फोरम में वृहद लोक अदालत नौ मार्च को

मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल सहित प्रदेश के समस्त जिला उपभोक्ता फोरमों में नौ मार्च को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में प्रकरणो के निराकरण के लिए इच्छुक पक्षकारगण-अधिवक्तागण से प्री-सिटिंग के लिए जारी तिथियों में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

निजी महाविद्यालयों, पाठ्यक्रमों की निरंतरता के लिए आवेदन 
जमा कराने का आज अंतिम दिन
नवीन निजी महाविद्यालयोें, नवीन संकाए, पाठ्यक्रम अथवा विषय प्रारंभ करने और पूर्व संचालित पाठ्यक्रमंो की निरंतरता के संबंध में आॅन लाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जनवरी कर दी गई है। संस्थाएं एमपी आॅन लाइन पोर्टल ीजजचरूध्ध्ीमकण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। आॅन लाइन आवेदन करने के बाद शुल्क भुगतान रसीद तथा मार्गदर्शिका में उल्लेखित चैक लिस्ट के अनुसार सभी दस्तावेंज जिले के शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में 21 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करें। 

आर्मी भर्ती रैली में 3261 अभ्यर्थी शामिल

विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में आर्मी भर्ती रैली आज शनिवार 19 जनवरी को छिंदवाडा जिले के 4729 में से 3137 अभ्यर्थी शामिल हुए है।  कर्नल श्री एमएस दीक्षित ने बताया कि 24 जनवरी तक जिलेवार अब सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक (वैटनरी), सैनिक टेªड्समैन पद हेतु हर रोज अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। शनिवार 19 जनवरी को छिंदवाडा जिले के अभ्यर्थी आर्मी भर्ती रैली में शामिल हुए 3137 में से 2881 दौड़ प्रक्रिया में शामिल हुए जिसमें से 329 अभ्यर्थी दौड़ में क्वालीफाई हुए है। इसके पश्चात् इन सभी अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है।  ज्ञातव्य हो कि आर्मी भर्ती के लिए पूर्व में आॅन लाइन आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी उक्त आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल हो रहे है जारी कार्यक्रम अनुुसार 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा जिले के 4335 अभ्यर्थी आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल होंगे। 

चार सोसायटियों के कार्यक्रमों में शामिल हांेगे विधायक

‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ की जानकारी देेने के उद्वेश्य से जिले में कार्यक्रमांे का आयोजन जारी है। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव शनिवार 20 जनवरी को चार सोसायटियों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।  विधायक प्रतिनिधि श्री दीवान किरार ने भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में बताया कि विधायक श्री भार्गव रविवार को जिन सोसायटी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे उनमें प्रातः दस बजे मंूगवारा, 12 बजे अंडिया, दोपहर डेढ बजे धतूरिया, दोपहर ढाई बजे खेजडा बर्री में तथा दोपहर साढे तीन बजे मेहरूखेडी सोसायटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: