विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

आघुनिक मषीनों से नेत्र परीक्षण षिविर 27 जनवरी को

विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 27 जनवरी रविवार को  नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया हैं। इस षिविर मे मरीजों के आखों की जांच श्री सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें नजर संबंधी समस्या या आखों से संबंघित  कोई समस्या हो वे इस षिविर का लाभ उठा सकते है। मरीज अपना पंजीयन 27 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

लायंस क्लब अलंकृताएवी क्लबएसेवा आनंद क्लबएसेवा भारती के सहयोग से एक्यूप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा शिविर 28 जनवरी को

विदिषां सेवा भारती भवन श्री कृष्ण कालोनीएदुर्गानगर में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक छः दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन लायंस क्लब अलंकृताए वी क्लब एसेवा आनंद क्लब एवं सेवा भारती के सहयोग विशाल शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। इस शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च  ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर;राजस्थान  द्धके विशेषज्ञ श्री अनूप चौधरी एवं श्री खेतपाल चौधरी व उनकी टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जाएगा।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। ऐसे मरीज ब्लडप्रेशरए शुगरए मोटापाए पेट के रोगएजोड़ का दर्द आदि बीमारियों का इलाज हेतु अपना पंजीयन 28 जनवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक  सेवा भारती  भवन में कर सकते है।

स्वास्थ्य एवं पोषण में विदिशा तीसरे स्थान पर नीति आयोग ने विदिशा जिले को अनटाइटल फंड तीन करोड़ आवंटित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा विदिशा जिले को आकांक्षी जिलो की सूची में से पृथक करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार की नीति आयोग द्वारा जून सह अक्टूबर की जारी डेल्टा रैकिंग में विदिशा जिले में आशातीस उपलब्धियां हासिल की गई है। स्वास्थ्य एवं पोषण (हेल्थ एण्ड न्यूट्रिशन) के मामले में देश के आकांक्षी (पिछडे) 112 जिलों में विदिशा जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है। नीति आयोग द्वारा विदिशा जिले के द्वारा हर माह प्रगति करने पर अनटाइटल तीन करोड़ की राशि पृथक से आवंटित करने की जानकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य और पोषण संबंधी प्रगति की गति को ऐसे ही बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने नीति आयोग के मापदण्डानुसार हर क्षेत्र में आशातीत प्रगति सर्वोच्च प्रदर्शित हो इसके लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम में विदिशा जिला अव्वल है ठीक वैसे ही हर क्षेत्र में विदिशा जिला देश के आकांक्षी जिलो की सूची में अग्रणी हो ताकि पिछडे जिलो की सूची से विदिशा जिला पृथक हो सकें।  

मौके पर 117 आवेदनों का निराकरण पहली बार विधायक शामिल हुए


vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 251 आवेदको ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव पहली बार शामिल हुए। जिला पंचायत सीईओ समेत अन्य विभागों के समस्त अधिकारीगण पंक्तिबद्व रो में बैठकर आवेदकों की व्यक्तिगत और मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की पहल की गई है। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 117 आवेदनो का संबंधितों के द्वारा मौके पर निराकरण किया गया है। आज अधिकांश आवेदन जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्राप्त हुए है संबंधित आवेदकों को योजना के मापदण्डो के साथ-साथ पात्रता और आवेदन भरने हेतु निर्धारित प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी गई और उन्हें आश्वस्त कराया गया कि प्रत्येक ग्र्राम के लिए नोडल अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय पंचायत सचिव और कृषि विभाग का अमला आवेदन भरवाने की प्रक्रिया को क्रियान्वित कर रहा है। गुलाबगंज के आवेदक श्री सुनील विश्वकर्मा ने बीपीएल कार्ड, नटेरन के श्री पर्वत सिंह ने राशन कार्ड, पिपलधार के श्री घनश्याम सिंह ने नक्शा दुरस्ती, बैस विदिशा के कोटवार श्री चंद्रशेखर अहिरवार ने कोटवार भूमि पर नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। संबंधितों को नियम प्रक्रिया से अवगत कराया गया और क्षेत्र के अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश आवेदन पर टीप अंकित कर दिए गए है। बासौदा तहसील के ग्राम पबई निवासी श्री रामकिशन मेहताब ने अपने पेट के इलाज हेतु आपरेशन कराए जाने हेतु राशि की मांग की। संबंधित को अवगत कराया गया कि इलाज की राशि सीधे संबंधित अस्पताल को प्राक्कलन के आधार पर प्रेषित की जाती है। सिरोंज तहसील में ग्राम बरखेडी निवासी श्री सट्टू यादव ने सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ततसंबंध में तीन दिवस के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। आमखेडा कालू के श्री रामनरेन्द्र सहित अन्य ने समिति पमारिया द्वारा राशि ठगी करने की शिकायत दर्ज की गई। उक्त प्रकरण की जांच उपरांत वस्तुस्थिति अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन आवेदकों को दिया गया है। ग्यारसपुर तहसील में ग्राम घटेरा के श्री प्रेम सिंह ने बताया कि कपिलधारा योजना के तहत कुंआ खनन हेतु प्रकरण स्वीकृत किया गया है किन्तु लेआउट अब तक ना देनेे के कारण खनन कार्य शुरू नही हो सका है। रायपुरा की किरण कुशवाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर नगरपालिका अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

26 को विशेष ग्रामसभा का आयोजन

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिले की सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्रामसभाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि ग्रामसभाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए जनहितैषी निर्णय को भी विस्तारपूर्वक बतलाया जाए जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब 51 हजार रूपए की राशि हितग्राहियों को प्रदाय की जाएगी। इसके अलावा 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले बिटिया सप्ताह की निहित बिन्दुओे से अनिवार्यतः अवगत कराया जाए। 

मुख्य समारोह में कार्यक्रमों एवं झांकियों की लयबद्वता हो

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के परिपेक्ष्य में जारी तैयारियों की समीक्षा सोमवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने टीएल बैठक के उपरांत कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों की प्रस्तुतियों में लयबद्वता हो इसमेें किसी भी प्रकार का अवरूद्व ना हो की पूर्व में तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन विभागों के द्वारा विशेष उपलब्धि हासिल की गई है उन्हें ही मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रूटीन वर्क को सम्पादित करने वाले कर्मचारी एवं अधीनस्थ अधिकारियों के लिए पुरस्कार हेतु अनुशंसायुक्त आवेदन जमा ना करें। शासन स्तर पर शासकीय कार्यो के सम्पादन हेतु सभी अधिकारी, कर्मचारियों को वेतन प्रदाय किया जाता है विशेष ख्याति अर्जित करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की उपलब्धियों को रेखांकन उपरांत ही अनुशंसा करें। ततसंबंध में कलेक्टर द्वारा सदोउदाहरण प्रस्तुत किए गए गए। गणतंत्र दिवस समारोह में 15 विभागोें के द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। उन विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए है कि विभागीय झांकी फ्लैक्स के कन्सेप्ट पर आधारित ना हो। शासन द्वारा जनहितैषी निर्णय को रेखांकित करने पर मुख्यतः आधारित हो। जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना पर आधारित हो के निर्देश दिए गए है इसी प्रकार उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास अभिकरण एवं नगरपालिका, मत्स्य विभाग, वन, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिम जाति कल्याण, समन्वयक जन शिक्षा केन्द्र, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग और उद्योग विभाग के द्वारा झांकिया प्रस्तुत की जाएगी। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुख्य आयोजन स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी। इस हेतु चार शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उपरोक्त के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा कोे अंतिम रूप देने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया गया है। 

आर्मी भर्ती रैली में 318 दौड़ में चयनित

विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई काॅलेज परिसर में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन जारी है। आर्मी के कर्नल श्री एमएस दीक्षित ने बताया कि आज मंगलवार को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। किन्तु भर्ती रैली प्रक्रिया में 3020 ने भाग लिया। जिसमें से 318 अभ्यर्थी दौड़ प्रक्रिया को क्वालीफाई कर पाए है। बुधवार 23 जनवरी को राजगढ़ जिले के 4668 अभ्यर्थी आर्मी भर्ती रैली में शामिल होंगे। 

हैण्ड पंप संधारण एवं सत्यापन हेतु विशेष अभियान

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्रामीण क्ष्ेात्रों के हैण्डपंप संधारण एवं सत्यापन हेतु विशेष अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त अभियान 15 फरवरी तक सतत जारी रहेगा। पीएचई के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले में वर्तमान भू-जल स्तर में निरंतर गिरावट एवं सतही स्त्रोतो में जल प्रवाह की घटती हुई स्थिति को दृष्टिगत रहते हुए जिले का जलअभाव क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में नवीन हैण्ड पंप खनन की विशेष अनुमति अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा प्राप्त होने के पश्चात् ही खनन कराए जा सकते है। जिले के सभी संधारित हैण्ड पंपो के सत्यापन हेतु विशेष अभियान कलेक्टर के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया जा रहा है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि विभाग के सभी चारो उपखण्डो में तैनात अमले को हैण्ड पंप के संधारण एवं नलजल योजना के सत्यापन का दायित्व सौंपा गया है। जिसके लिए बकायदा प्रत्येक उपखण्ड की दो से तीन वाहन हैण्ड पंप मैकेनिकों के कार्यक्षेत्रो की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत होकर हर रोज रिपोर्ट प्रस्तुत कर रही है और सुधार योग्य हैण्डपंपो का मैकेनिकल अमले द्वारा मौके पर सुधार कार्य किया जा रहा है। हैण्ड पंपो के संधारण एवं नलजल योजना के सत्यापन कार्य को विभागीय अमले के साथ-साथ आउटसोर्सेस का भी सहयोग लिया जा रहा है। 

नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु आॅन लाइन आवेदन

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानविहिन पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोली जाने थी जिसमें शेष रही दुकानविहिन ग्र्राम पंचायतों में दुकान आवंटन हेतु समयबद्व कार्यक्रम जारी किया गया है।कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि दुकान आवंटन हेतु आॅन लाइन आवेदन फूड पोर्टल (विवकण्उचण्हवअण्पद) पर लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है आॅन लाइन आवेदन हेतु शेष रही पंचायते जेएसओ लाॅगिन से पंचायतों के चिन्हांकन के पश्चात ही प्रदर्शित होगी। यदि जेएसओ लाॅगिन में चिन्हांकन हेतु पंचायते प्रदर्शित नही हो रही है तो ऐसी पंचायतों की सूची संचालक को प्रेषित की जाएगी।  नवीन दुकान आवंटन की सम्पूर्ण कार्यवाही जारी कार्यक्रम अनुसार क्रियान्वयन किया जाएगा। विदिशा जिला अंतर्गत उपलब्ध कराई जानकारी अनुसार 124 दुकान विहिन पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकाने स्थापित की जानी है नवीन दुकान आवंटन की कार्यवाही अनुविभाग स्तर पर की जाना है। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने अनुविभाग के कार्यालय के सूचना पटल पर नवीन रिक्त दुकानो के स्थान की सूची को प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किए है। 

कृषि यंत्रो पर बढ़ा अनुदान मिलेगा किसानो को

किसानो को टेªक्टर, पाॅवर ट्रिलर, सीड-ड्रिल, प्लाऊ, रीपर, थे्रसर, धान ट्रांसप्लांटर सहित अन्य कृषि यंत्रो पर बढ़ा हुआ अनुदान प्रदान करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। ज्ञातव्य हो कि सबमिशन आॅन एग्रीकल्चर मशीनरी स्कीम में पहले सामान्य कृषको को चालीस प्रतिशत अनुदान अधिकतम 25 हजार रूपए तक तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषको को पचास प्रतिशत अनुदान अधिकतम तीस हजार रूपए दिया जाता था। अब कृषि यंत्रो पर वास्तविक मूल्य का चालीस प्रतिशत अनुदान बढे किसानो को तथा लघु, सीमांत महिला एवं अजा, अजजा वर्ग के किसानों को वास्तविक मूल्य का पचास प्रतिशत दिया जाएगा। इसी प्रकार अब कम्बाइन हार्वेस्टर तथा स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम जैसे बढे़ कृषि यंत्रो पर भी कृषकों को अनुदान दिया जाएगा। अभी तक प्रदेश का किसान फसल निकालने के लिए अन्य प्रदेशो के संसाधनो पर निर्भर रहता था। अब प्रदेश के लोगो को रोजगार मिलेगा तथा नरवाई जलाने जैसी कुप्रथा भी नियंत्रित हो सकेगी।  

फोटो निर्वाचक नामावली कार्यक्रम के अंतर्गत दावे आपत्तियंा 25 तक 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी तक दावे आपत्तियां आमंत्रित की गई है तथा 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा इसके पश्चात 18 फरवरी से डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: