विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 24 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी

फायनल रिहर्सल का जायजा

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल कार्यक्रमों एवं परेड़ का फायनल रिहर्सल का गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। फायनल रिहर्सल में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर गुरूवार की प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। फायनल रिहर्सल में शामिल विशेष सशस्त्र बल, 34वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर, स्काउट, गाइड, कोटवार दल और शौर्य दल के सदस्यों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया वही शैक्षणिक संस्थाओं के विद्याार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर तलैया, जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद और मग्धम स्कूल विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। आयोजन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन के दौरान कार्यक्रमों में लयबद्धता बनी रहे वही झांकियों की थीम की संक्षेपिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आयोजन स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैधरी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री चंद्र प्रताप गोहल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री सुरेश खाण्डेकर के अलावा श्री विनोद चैधरी समेत शैक्षणिक संस्थाओ के गुरूजन, विद्यार्थी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।  

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री एडवोकेट श्री हर्ष यादव ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। उक्त कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ने बताया कि 26 जनवरी की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मध्यप्रदेश गाान, 9.30 बजे मार्च पास्ट, प्रातः 9.40 बजे से झांकियों का प्रदर्शन तथा 10 बजे सेे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियांे के उपरांत 10.40 बजे पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री एडवोकेट श्री हर्ष यादव गणतंत्र दिवस पर आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला सूवात लाईन विदिशा में आयोजित किया गया है।

पेयजल आपूर्ति हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित का सर्वसम्मति से निर्णय
जिला एवं जनपद पंचायत के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान की अनुशंसा
vidisha news
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, कुरवाई विधायक श्री हरी सिंह सप्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई अहिरवार के अलावा समिति के सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था खासकर ग्रीष्मकाल के दौरान सतत बनी रहे इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधो पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि प्रत्येक पंचायतों में आवश्यकता पड़ने पर जल परिवहन की अनुमतियुक्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाए तथा सिंगल फेस की मशीन नलकूपों में लगाई जाएं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा बिगडे हैण्ड पंपो की मरम्मत का कार्य, तीन दिवस के भीतर हो इस हेतु सूचना प्राप्ति के लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है। जिपं की सामान्य बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विद्युत वितरण कंपनी, जल संसाधन, सहकारिता से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई। विधायक श्री शशांक भार्गव ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के कार्य हेतु किए जाने वाले पंजीयन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानी। इस दौरान बताया गया कि सायलो केन्द्र के 25 किलोमीटर की परिधि में आने वाले ग्रामों के पंजीकृत किसानों का गेहूं क्रय किया जाएगा। उक्त केन्द्र पर अवकाश दिवसांे में भी क्रय हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जिले में चार प्लास्टिक सायलो केन्द्रो का संचालन किया जाएगा। इसके लिए अब तक बासौदा, तहसील के गमाखर और सिरोंज तहसील क्षेत्र में आरोन रोड़ पर भूमि का चिन्हांकन किया करने का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। जबकि ग्यारसपुर औैर विदिशा तहसील के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप, बैंकवार खातो की संख्या के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वही धान उपार्जन के लिए विशेष अनुमति प्राप्ति के उपरांत समर्थन मूल्य पर क्रय कार्य से भी अवगत कराया गया। बैठक में करारिया चैराहा पर शौचालय बनाए जाने, हैदरगढ़ का बाईपास रोड बनाए जाने के अलावा ऐसे ग्राम जो अब तक सड़को से नही जुडे है उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के संशोधित प्रस्ताव में सर्वोच्च प्राथमिकता से सूची में जोड़ने का कार्य अनुमति प्राप्ति उपरांत कार्य प्रारंभ कराए जाएं। इसी प्रकार टेल क्षेत्र में नहरो के माध्यम से पानी पहले पहुंचे के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं का निर्णय लिया गया है। श्री मनोज कपूर ने बैठक में सुझाव दिया कि बैठक एजेण्डा के साथ-साथ बैठक की सूचना सभी सदस्यो का सात से आठ दिन पूर्व प्राप्त हो। ततसंबंध में जिला पंचायत सीईओ द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि ततसंबंध में समय सीमा को ध्यानगत रखते हुए कार्यवाही की जाएगी।  जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन के द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की है जिसके अनुसार जिला पंचायत और जनपदो में पदस्थ पंचायती अमले को सातवां वेतनमान दिए जाने का निर्णय शामिल है। 

नीति आयोग के केन्द्रीय प्रतिनिधि द्वारा जायजा

vidisha news
भारत नीति आयोग के प्रतिनिधि श्री संजय सिंह ने आज विदिशा के सर्किट हाउस में जिले में क्रियान्वित केन्द्रीय योजनाओं की उपलब्धि और माॅनिटरिंग का जायजा पुनः लिया। उक्त बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के अलावा मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे। केन्द्रीय नीति आयोग के प्रतिनिधि श्री संजय सिंह ने मुख्यतः एकीकृत बाल विकास सेवाएं और स्वास्थ्य एवं स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं उनकी माॅनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर की गई व्यवस्थाओं के तहत क्रियान्वित बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की। नीति आयोग के मापदण्डों पर पिछडने के कारणों पर अब तक क्रियान्वित कार्यो की संबंधित विभागो के अधिकारियों द्वारा बिन्दुवार जानकारी दी गई।  श्री संजय सिंह ने विदिशा जिले की शैक्षणिक गतिविधियों के शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु अतिथि शिक्षकों के माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो और उनकी नियुक्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार किसानों की आमदनी में बढोतरी हो इसके लिए जिला स्तर पर किए गए नवाचारों के संदर्भ में बताया गया कि प्रत्येक किसान को स्वाइल हेल्थ कार्ड प्रदाय किए जा रहे है। इसके अलावा खेती की आधुनिक जानकारी देने के उद्वेश्य से खेत पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है जो वर्तमान परिवेश पर आधारित समस्याओं का निदान हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। श्री संजय सिंह ने उद्यानिकी के क्षेत्र में सब्जियां, फलोद्यान और फूलो की खेती के साथ-साथ डेयरी व्यवसाय को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन सबके लिए मार्केटिंग की सुविधा मिले के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। लीड़ बैंक आफीसर ने बताया कि जनधन योजना के तहत विदिशा जिले के आठ लाख लोगो के खाते खोले गए है और अभी तक नही खातो में 57 करोड़ रूपए जमा है। हर व्यक्ति का खाता बैंक में खुले के लिए क्यों आवश्यक है से उन्हें अवगत कराया जाए और बैंक में खाता खोलने से होने वाले फायदों को गिनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाडी केन्द्रो के साथ-साथ कौशल उन्नयन विकास पर जिले में हुए नवाचारो से संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अवगत कराया। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आज

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। एसएटीआई के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगा।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह होंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को इपिक कार्डो का वितरण किया जाएगा वही श्रेष्ठ कार्यो का सम्पादन करने वाले बीएलओ को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दरम्यिान मतदाता जागरूकता पर आधारित शपथ भी दिलाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: