प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव का दौरा कार्यक्रम
कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय, ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 25 जनवरी की सायं सात बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि आठ बजे विदिशा के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि एवं कांगे्रस कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे और यही रात्रि विश्राम करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव 26 जनवरी की प्रातः नौ बजे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव दोपहर 12.30 बजे ओलम्पस हाई स्कूल के वार्षिक उत्सव पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मतदाता जागरूकता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता कार्य करने वालो को पुरस्कृत किया गया। एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन किया तथा शपथ पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने कहा कि मतदाताओं को मतदान का जो अधिकार मिला है वही प्रजातंत्र का आधार है। मतदाता अपने अधिकार से वंचित ना हो इसके लिए आयोग द्वारा विशेष प्रावधान किये गए है। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप नव मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के बाद उन्हें आज इपिक कार्ड प्रदाय किए जा रहे है। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि प्रजातंत्र का प्रमुख आधार मतदान का अधिकार है और हम इस अधिकार से वंचित ना हो के लिए जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रम समय-समय पर संचालित हुए है। उन्होंने बीएलओ को महत्वपूर्ण कडी बताते हुए कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में इपिक कार्डो के लक्ष्यों की प्राप्ति की गई है उन्होंने आयोग द्वारा जिले के लिए जेण्डरेशो 896 होना चाहिए किन्तु वर्तमान में 888 है। अतः महिला मतदाताओें की संख्या शत प्रतिशत मतदाता सूची में दर्ज कर इपिक कार्ड वितरण करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारा भी नैतिक दायित्व है कि हम अपने मत का प्रयोग कर स्वतंत्र स्वच्छ प्रजातंत्र के सहभागी बनें। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम नही जुडवाया है वे अविलम्ब संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाए। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इससे पहले मतदाता दिवस पर दिलाई जाने वाली शपथ का वाचन किया जिसे अन्य सभी ने दोहराया। तदोपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन उनके द्वारा किया गया। एक जनवरी 2019 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को अतिथियों द्वारा ईपिक कार्ड प्रदाय किए गए। वही मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को इस दौरान पुरस्कृत भी किया गया।मतदाता जागरूकता के संदर्भ में जिले में किए गए नवाचार और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से संदेश पहुुंचाने के कार्यो को सम्पादित करने पर उन सभी को आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है। जिसमें शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा स्वीप गतिविधियों के अलावा निर्वाचन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ तथा कैम्पस एम्बेसडर को पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव, श्री लोकेन्द्र सरल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया तथा आभार एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल ने व्यक्त किया।
शुष्क दिवस
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शनिवार को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शनिवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।
रोशनी के निर्देश
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शनिवार की सायंकाल को जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है।
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे
विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री एडवोकेट श्री हर्ष यादव ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। उक्त कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ने बताया कि 26 जनवरी की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मध्यप्रदेश गाान, 9.30 बजे मार्च पास्ट, प्रातः 9.40 बजे से झांकियों का प्रदर्शन तथा 10 बजे सेे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियांे के उपरांत 10.40 बजे पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री एडवोकेट श्री हर्ष यादव गणतंत्र दिवस पर आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला सूवात लाईन विदिशा में आयोजित किया गया है।
भारत पर्व पर आजादी के तराने और लोक नृृत्य की प्रस्तुतियाँ
प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय के एसएटीआई पाॅलिटेक्निक काॅलेज में सायंकाल साढे पांच बजे से किया गया हैै जिसमें श्री मुकेश तिवारी एवं उनके साथियों के द्वारा आजादी के तराने तथा सागर के श्री नदीम राईन एवं उनके सहयोगियों द्वारा लोक नृत्य के तहत बधाई एवं नौरता की प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी। आयोजन स्थल पर जनसम्पर्क विभाग के द्वारा छाया चित्रों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें