निजी हैसियत से गया था लंदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में : सिब्बल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जनवरी 2019

निजी हैसियत से गया था लंदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में : सिब्बल

went-from-private-status-press-conference-held-in-london-sibal
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी नेता एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के इन आरोपों को मंगलवार को पूरी तरह निराधार बताया कि लंदन में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस ने आयोजित करायी थी और स्पष्ट किया कि वह इसमें निजी स्तर पर शामिल हुए थे।  श्री सिब्बल ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि वह लंदन निजी यात्रा पर गये थे और इसी दौरान ईवीएम पर हुई प्रेस कांफ्रेंस के आयोजक तथा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लंदन(यूरोप) के अध्यक्ष आशीष रे ने उन्हें यह कहते हुए प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए मेल भेजा था कि इस प्रेस कांफ्रेंस में वह बहुत बड़ा खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का इससे कोई लेना देना नहीं है।  श्री रवि शंकर ने आज ही आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है और कांग्रेस व्यवस्थितढंग से इसे बदनाम करने में लगी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि लंदन में प्रेस कांफ्रेंस का अायोजन करने वाले आशीष रे कांग्रेस से संबद्ध हैं और वह नेशनल हेराल्ड के लिए पैसे का इंतजाम भी करते हैं।  श्री सिब्बल ने कहा कि ईवीएम से जुड़ा मामला राजनीतिक नहीं है बल्कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव का है। इस मुद्दे को किसी राजनीतिक दल से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई ईवीएम मशीनों को हैक करने का दावा करता है तो इसकी जांच होनी चाहिए और इसको लेकर दूसरों पर आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए। हैकिंग का दावा करने वाले व्यक्ति ने जो और आरोप लगाए हैं उनकी भी जांच की जानी चाहिए और अगर उसकी बात गलत साबित होता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। लंदन में आयोजित इसी प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया गया था कि ईवीएम मशीनों से छेडछ़ाड की जा सकती है। श्री सिब्बल के इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर लिया था जिसको लेकर कांग्रेस ने श्री सिब्बल के इस बयान से खुद को अलग कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: