बिहार : पूर्णियाँ पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली एक बड़ी उपलब्धि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 फ़रवरी 2019

बिहार : पूर्णियाँ पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली एक बड़ी उपलब्धि


अरुण कुमार (पूर्णियाँ) अभी अभी पूर्णियाँ से प्रात सूचना के आलोक में ज्ञात हुआ कि,पूर्णियाँ पुलिस को एक बड़े तस्करों की सुराख मिली है।वैसे आपको बता दूँ कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार वाहन चेकिंग के साथ साथ और भी ऑपरेशन अभियान चलाये जा रहे हैं।इसी दौरान पूर्णियाँ जिले से यह  एक बड़ी खबर का खुलासा हो रही है।जहां 3 एके-47 के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं इनके पास से 1600 राउण्ड कारतूस भी बरामद हुआ है। ए०डी०जी० कुन्दन कृष्णन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान इन 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।तस्कर सफारी गाड़ी में सवार होकर पश्चिम बंगाल से आरा जा रहा था,तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस ने 600 जिन्दा कारतूस समेत कई कागजात बरामद किए हैं।पुलिस ने तीनों तस्करों को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की गिरफ्तार तस्कर नागालेण्ड का रहने वाला बताया जा रहा है।तस्करों से काफी शख्ती के साथ पूछताछ करने पर इन तस्करों ने बताया कि हथियार की ये सप्लाई आरा के मुकेश और संतोष सिंह नामक व्यक्ति को करना था।वहाँ से हथियार सप्लाई नक्सलियों को करना था। आपको बता दें कि इसके पहले मुंगेर के एक कुआं से 20 ए०के०-47 बरामद हुए थे.जिसके बाद पुलिस ने कई गिरफ़्तारी भी की है।तस्करों से पूछताछ के बाद मुंगेर पुलिस ने गंगा किनारे जे०सी०बी० से खुदाई की थी।इस खुदाई में पुलिस को दो बोरा ए०के० 47 का पार्ट्स मिला था।

कोई टिप्पणी नहीं: