भाजपा ने चिटफंड मामले में न्यायालय के निर्देश की सराहना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

भाजपा ने चिटफंड मामले में न्यायालय के निर्देश की सराहना

bjp-appreciates-the-court-s-directions-in-the-chitfund-case
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी ने शारदा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर उच्चतम न्यायालय के आज आये निर्देश का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है ।  भाजपा की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी उच्चतम न्यायालय के निर्देश की सराहना करती है । उन्होंने कहा कि न्यायालय की टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष के समान है। तृणमूल कांग्रेस का विरोध मात्र बनावटी है।  उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासनिक ढांचे का दुरुपयोग कर रही है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रही है। राज्य में पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम में गतिरोध पैदा किया जा रहा है जबकि वहां की जनता भाजपा के नेतृत्व को स्वीकार और समर्थन कर रही है ।  श्रीमती ईरानी ने कहा कि अदालत ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो से पूछताछ के लिए शिलांग जाने का निर्देश दिया है और उन्हें जांच में सहयोग करने को कहा है। इससे स्पष्ट है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि पश्चिम बंगाल में मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती जो किसी राजनेता के लिए चिन्ता का विषय होना चाहिए । भाजपा नेता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अदालत की अवमानना के मामले में राज्य के मुख्य सचिव , पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त को नोटिस भी जारी किया है जिसका उन्हें जवाब देना है । 

कोई टिप्पणी नहीं: