बेगूसराय : "बाल नाट्य कला" कार्यशाला में बच्चे सिख रहे हैं नाट्य विधा के गुण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : "बाल नाट्य कला" कार्यशाला में बच्चे सिख रहे हैं नाट्य विधा के गुण

children-learnind-acting
अरुण कुमार (बेगूसराय)  रंग संस्था बाल-आंगन के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय रामनगर बहदरपुर, बेगुसराय में दस दिवसीय प्रस्तुतिपरक बाल नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के छठे दिन नाट्य प्रशिक्षक बेगुसराय रंगमंच के सक्रीय युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार के द्वारा बच्चों में नाट्य सृजन सम्बंधित विभिन्न आयामों की जानकारी दी गयी साथ ही साथ बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु थिएटर गेम से प्रतिभागियों को नाटक के प्रति उत्सुक करवाया। वहीं कार्यशाला निर्देशक युवा रंगकर्मी मनोज कुमार द्वारा निर्धारित नाटक,आधुनिक हिन्दी नाट्य के जनक "भारतेंदु हरिश्चंद्र" की लोकप्रिय रचना *अंधेर नगरी चौपट राजा* का पूर्वाभ्यास प्रसिद्ध रंगकर्मी सचिन कुमार के द्वारा करवाया गया। इस बाल नाट्य कार्यशाला में नाटक के पूर्वाभ्यास के साथ-साथ बच्चों को अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा पेंटिंग और डांस का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में चयनित कुल बीस प्रतिभगीयों को प्रशिक्षक के रूप में सचिन कुमार, अमरेश कुमार, हरिकिशोर ठाकुर, इम्तियाजुल हक़ डब्लू, सनोज कुमार, पेंटिंग प्रशिक्षक सिकन्दर कुमार तथा नृत्य के लिए डांस टीचर दिवाकर कुमार एवं रूपेश कुमार बच्चों को नाट्य गतिविधि से सम्बंधित तमाम विधाओं से अवगत करवाने हेतु लगातार अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। विदित हो की इस बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन श्री नाट्य कला परिषद, रामनगर, बहदरपुर सह के०डी०एस० डांस क्लब रमजानपुर के द्वारा  कार्यशाला निदेशक मनोज कुमार के मार्गदर्शन में किया गया है। कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यशाला संरक्षक शिवम कुमार, अनिल राय, पंकज कुमार, सुबोध कुमार आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: