अर्धसैनिक बल के जवान की शहादत पर कांग्रेस देगी ‘शहीद’ का दर्जा : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

अर्धसैनिक बल के जवान की शहादत पर कांग्रेस देगी ‘शहीद’ का दर्जा : राहुल गांधी

congress-will-give-martyers-status-to-martyrdom-of-paramilitary-force-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 23 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकवादी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के 40 जवानों को ‘शहीद’ का दर्जा नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर शहादत देने वाले अर्धसैनिक बलों को जवानों को भी ‘शहीद’ का दर्जा दिया जाएगा।  श्री गांधी ने शनिवार को यहां विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ‘शिक्षा दशा और दिशा’ विषय पर आयोजित विचार-विमर्श के दौरान कहा कि आज अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता है लेकिन, कांग्रेस की सरकार आयेगी तो उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह हाल ही में एक शहीद के परिवार के सदस्यों की पीडा में शरीक होने के लिए शामली गये थे। उन्होंने कहा “मैं जानता हूं कि शहीद होने का दर्द क्या होता है। उनके जख्मों को मैं समझता हूं। मेरे पिता शहीद हुए थे और विस्फोट में उनके शरीर के चिथडे-चिथड़े उड गये थे। मेरी दादी शहीद हुई और उनके शरीर को 32 गोलियों से छलनी कर दिया गया था।” उन्होंने कहा कि वह जब शहीदों के परिवार के सदस्यों से बात कर रहे थे तो उनकी स्थिति को वह भीलीभांति समझ रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। हिंसा का जो शिकार हुए हैं उनको मालूम है कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: